Site icon Monday Morning News Network

रघुनाथपुर थर्मल प्लांट ने स्वच्छता अभियान के लिए जयचंडी पहाड़ को लिया गोद

डीवीसी आरटीपीएस का सीएसआर के तहत जयचंडीपहाड़ रेलवे स्टेशन में “क्लीन एंड ग्रीन” जोन के विकास में योगदान,

रेलवे स्टेशन पर गार्डन एरिया डेवलपमेंट के साथ डस्टबिन और आर व आधारित जल शोधक की स्थापना

दुर्गापुर (3 जनवरी) : डीवीसी की सीएसआर नीति को भारत सरकार के व्यापक नीतिगत दिशानिर्देशों के ढांचे में बनाया गया है ताकि समाज के सामाजिक-आर्थिक और पर्यावरण संबंधी चिंताओं को स्थायी रूप से दूर किया जा सके। यह हमें स्वच्छ, हरित, स्वस्थ, शिक्षित और सक्षम भारत के मिशन को प्राप्त करने की दिशा देता है। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, बड़े सामाजिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध, हम हमेशा परियोजना के आसपास के क्षेत्रों के विकास में सीएसआर गतिविधियों में अग्रणी रहे हैं।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत, रेलवे परिसर सहित समाज के स्वच्छता मानकों में महत्त्वपूर्ण और सतत सुधार के एकमात्र उद्देश्य के साथ अलग-अलग डीवीसी प्रतिष्ठान पर नियमित गहन अभियान / ड्राइव आयोजित किए गए हैं।

राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत ’अभियान में शामिल होकर, सीएसआर, डीवीसी रघुनाथपुर ने अपनी स्वछता कार्य योजना (एसएपी) -2019 के तहत जयचंडी पहाड़ रेलवे स्टेशन को गोद लिया, जिसका उद्देश्य आद्रा रेल डिवीजन स्वच्छता / सफाई के सुधार की दिशा में और उन्नयन और सीएसआर निधियों का उपयोग यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित प्लेटफार्मों पर यात्री सुविधाओं को आधुनिक बनाना है.

आरटीपीएस रघुनाथपुर अपने सीएसआर के दायरे में जयचंडी पहाड़ रेलवे स्टेशन पर गार्डन एरिया डेवलपमेंट के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे (एसईआर) आद्रा डिवीजन के साथ एक समझौता किया है और विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों के लिए 15 सेट्स (ग्रीन एंड ब्लू) डस्टबिन और आर व आधारित जल शोधक की स्थापना की है। परियोजना की लागत 7.81 लाख है।

डीवीसी की यह पहल यात्रियों के लिए पर्याप्त और सुरक्षित पेयजल सुविधाओं के साथ स्वच्छ और हरित मॉडल जयचंडी पहाड़ रेलवे स्टेशन सुनिश्चित करेगी।

इस संबंध में उप मुख्य अभियंता (सिविल) डीवीसी आरटीपीएस ने 7,81,400 / -रुपये का चेक मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), एसईआर, आद्रा डिवीजन नवीन कुमार को सौंपा। आद्रा डीआरएम ऑफिस में हुई इस प्रक्रिया के दौरान सीनियर डीईएन (को) अमित कुमार, सीनियर डीसीएम ओम प्रकाश चरण, डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ, डेन के.सी. गुप्ता दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा और बबलू घोष अधीक्षण अभियंता (मेक) कोलकाता, उप प्रबंधक सीएसआर आरटीपीएस एमडी शमीम अहमद के अलावा सहायक अभियंता (सिविल) आरटीपीएस तापस कुमार राय उपस्थित थे.

इस अवसर पर देव ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के मामले में स्वच्छता को बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका मिली है। रेलवे स्टेशन के परिसर में स्वच्छता और स्वच्छता की स्थिति में सुधार को ध्यान में रखते हुए, रेलवे बोर्ड की चिंता के अनुसार, सीएसआर आरटीपीएस डीवीसी, और स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत कार्य योजना -2019 के खिलाफ डीवीसी की प्रतिबद्धता के तहत, इस योजना को अपनाया गया है।

एमडी शमीम अहमद, उप प्रबंधक सीएसआर डीवीसी रघुनाथपुर ने बताया कि जयचंडी पहाड़ रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण, प्लेटफॉर्म पर गार्डन एरिया का विकास, पेयजल शोधक का प्रावधान, सीएससी फंड के तहत डीवीसी द्वारा डस्ट बिन सुनिश्चित किया गया है, जिसके लिए जमा धन एसईआर रेलवे आद्रा को सौंप दिया गया है। एसईआर योजना को लागू करेगा और काम पूरा होने के बाद एसईआर द्वारा डीवीसी को उपयोग प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

Last updated: जनवरी 3rd, 2020 by News Desk Monday Morning