Site icon Monday Morning News Network

लेफ्ट बैंक में डीवीसी के आवासों पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बड़ा अभियान

डीवीसी आवास पर अवैध कब्जे का निरीक्षण करते डीवीसी के अधिकारी एवं पुलिस

डीवीसी आवास पर अवैध कब्जे का निरीक्षण करते डीवीसी के अधिकारी एवं पुलिस

कल्याणेश्वरी: डी भी सी लेफ्ट बैंक कालोनी में प्रबंधन की आवासों में पुनः हो रही कब्ज़ा के मद्देनज़र शुक्रवार को डी भी सी मैथन परियोजना प्रमुख बी डी साहू की अध्यक्षता में अधिकारियों, डी भी सी सुरक्षाकर्मि व् सी आई एस ऍफ़ की टीम ने क्षेत्र का दौरा करते हुये आवासों का निरक्षण किया ।

डीवीसी के आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोगो की सूचि बनाई जा रही है| इस सन्दर्भ में प्रबंधन ने बताया की आवासों को पुलिस अधिकारीयों की मोजुदगी में कुछ महीने पूर्व सील कर दी गई थी किन्तु, कुछ लोगो ने पुनः जबरन ताला तोड़कर आवास पर कब्ज़ा जमा लिया है ऐसे में प्रबंधन अवैध कब्जाधारियों पर शख्त कार्यवाही करते हुए जल्द ही उनलोगों पर मामला दर्ज करेगी|

कुछ समय पहले ही काफी मशक्कत से खाली कराया था अवैध कब्जा

प्राप्त जानकारी के अनुसार डी भी सी प्रबंधन द्वरा कुछ महीनो पूर्व रात दिन की कड़ी मेहनत के बाद यहाँ के आवासों को कब्ज़ा मुक्त कराया गया था, किन्तु जिसके बाद चोरो ने धावा बोलकर अधिकतर आवासों का दरवाज़ा चोखट व खिड़की तक उखाड़ डाली जबकि बचे हुए आवासों पर पुन अवैध रूप से कब्ज़ा हो गई,|

साथ ही पूर्व में प्रबंधन दवरा यहाँ के सेकड़ो आवासों को ध्वस्त कर दी गई थी, इधर प्रबंधन जल्द ही अवेध रूप से कब्ज़ा हुए आवासों को भी ध्वस्त करने की योजना बना रही है|

फोटो :काजल मित्रा
Last updated: सितम्बर 16th, 2017 by Guljar Khan