Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी प्रबंधक को यह पता होना चाहिए निरसा विधानसभा आंदोलन की भूमि रही है-अपर्णा सेनगुप्ता

मैथन/कल्याणेश्वरी। निरसा आमकुड़ा पंचायत भवन में डी वीं सी के विस्थापितों ,केजुएल,वन विभाग,सिएसआर के कर्मियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर महत्त्वपूर्ण बैठक की गई जिसमें डी वीं सी के मनमानी रवैए एवं मांगों को पूरा नहीं करने पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य मांगें

(1) विस्थापितों को क्षुद्र अनुबंध में सुचीबद्ध करने एवं विस्थापितों को मालिकाना हक दिलाने ।
(2) केजुएल कर्मियों के सेवानिवृत्त के ऊपरांत ग्रेच्युटी अधिनियम के अनुसार ग्रेच्युटी भुगतान ।
(3) केजुएल कर्मियों के यात्रिकालीन कार्य के ऊपरांत यात्रीभता ।
(4) केजुएल कर्मियों के कार्यकाल में मृत्यु के ऊपरांत परिवार के एक सक्षम व्यक्ति को तत्काल केजुएल कार्य में नियोजन देना ।
(5) महामान्य सुप्रीम कोर्ट तथा केन्द्रीय सरकार के आदेशानुसार सामान काम सामान वेतन लागू करना ।
(6) वन विभाग कर्मियों का वेतनमान दुर्गापुर थर्मल के वनविभाग कर्मियों के वेतनमान का अनुरूप लागू करना ।
(7) सि एस आर कर्मियों के वेतनमान में वृद्धि ।
(8) मैथन तथा पंचेत में कार्यरत वन विभाग कर्मियों के सेवानिवृत्त के ऊपरांत ग्रेच्युटी अधिनियम के अनुसार ग्रेच्युटी भुगतान,केजुएल कर्मियों के अनुरूप कौशल उन्नयन योजना लागू किया जाए ।
(9) जामताड़ा को सीएसआर क्षेत्र में लागू किया जाए ताकि विस्थापितों को लाभ मिलें ।

इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा की गईविधायक जी के उपस्थिति में डीवीसी के अधिकारियों के साथ कोलकाता डीवीसी हेड क्वार्टर में एवं मैथन डीवीसी कार्यालय में कई बार इन मुद्दों पर बैठक हुई मगर किसी भी प्रकार की तत्परता नहीं दिखाई गई, सिर्फ आश्वासन ही दिया गया अतः हम सब आंदोलन के लिए बाध्य है एवं जल्द ही डी वीं सी के तानाशाही रवैये के खिलाफ डी वीं सी के अधिकारियों के मनमानी रवैए के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा, डीवीसी प्रबंधक को यह पता होना चाहिए निरसा विधानसभा आंदोलन की भूमि रही है, और आंदोलन का उपज ही अपर्णा सेनगुप्ता है।

मौके पर मैथन मंडल अध्यक्ष जयशंकर सिंह , केजुएल कर्मी श्यामल बाउरी सचिव मैथन , भवेश चक्रवर्ती उपसचिव मैथन ईकाई , धर्मेन्द्र सिंह , कैलाश पासवान , देवजीत भट्टाचार्य , तरुण रूद्र , सि एस आर कर्मी ब्रज मोहन महतो महामंत्री सि एस आर वर्कर यूनियन केंद्रीय कमिटी , महामंत्री विस्थापित एवं स्थानीय समन्वय समिति उत्पल चक्रवर्ती , ईश्वर प्रसाद मेहता , सुनील मंडल , विजय चौबे , भरत महतो , गणेश टूडू , सरजु महतो , रोबिन मिरधा डी वीं सी मजदूर संघ समीती , अरूण राय डी वीं सी सहसचिव , दिनेश हांसदा डी वीं सी सचिव जिला जामताड़ा , मैथन मंडल पूर्व अध्यक्ष कल्याण सिंह , जिला कार्यसमिति सदस्य अखिलेश्वर तिवारी , युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमर साव , जिला कार्यसमिति सदस्य साधना सिंह , मैथन मंडल उपाध्यक्ष सत्यम चौबे , युवा मोर्चा अध्यक्ष सतेन्द्र पासवान , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष शौलेन लोहार , युवा मोर्चा महामंत्री कृष्णा सिंह कुशवाहा , दिनबंधु महतो , राहुल तिवारी , नितेश तिवारी एवं अन्य उपस्थित रहे ।

Last updated: नवम्बर 28th, 2021 by Guljar Khan