Site icon Monday Morning News Network

नव वर्ष पर सैलानियों की सुरक्षा को लेकर बंगाल-झारखंड पुलिस के साथ डीवीसी प्रबंधन की बैठक

मैथन/कल्यानेश्वरी। क्रिसमस 25 दिसंबर एवं नव वर्ष पर मैथन डैम में पहुंचने वाले सैलानियों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को डीवीसी प्रबंधन ने झारखंड, पश्चिम बंगाल पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नाविक के साथ सैलानियों की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक की अध्यक्षता डीवीसी मैथन के प्रभारी परियोजना प्रमुख संजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई।

जिसमें तय किया गया कि मैथन डैम पर आने वाले सैलानियों की सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए झारखंड के तरफ डीवीसी एवं झारखंड पुलिस के जवान जबकि पश्चिम बंगाल के तरफ डीवीसी एवं पश्चिम बंगाल पुलिस प्रशासन के लोग सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहेंगे ।

जिससे कि मैथन डैम आने वाले सैलानी सुरक्षित माहौल में मैथन डैम पर पिकनिक एवं सैर सपाटे कर सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि 25 दिसंबर, 31 दिसंबर, 1 जनवरी से लेकर 7 जनवरी, 14 जनवरी, 21 जनवरी एवं 28 जनवरी को मैथन डैम पर वाहन ले जाना वर्जित होगा।

इसके लिए सैलानी मैथन डैम के नीचे फूल बागान के पास बने वाहन पार्क ,मैथन काली पहाड़ी मंदिर के समीप बने वाहन पार्क एवं मैथन डैम के छठ घाट के समीप बने पार्क का इस्तेमाल करना होगा।

तो वही मैथन डैम में नौकायन के लिए नाव संचालकों को भी कई दिशा निर्देश दिए गए जिसमें कहा गया कि नौकायन के दौरान सैलानी सेल्फी लेना वर्जित होगा, नांव पर सीट से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे, नोकायन के दौरान लाइफ जैकेट पहनना जरूरी होगा, नौका संचालक संध्या 4:30 बजे तक ही नौकायन का टिकट दे पाएंगे।

इसके बाद नोकाविहार पूर्णरूप से बंद कर दी जाएगी। इसी प्रकार डैम के हर तरफ सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे जिससे कि सैलानी बिना कोई परेशानी मैथन डैम का भ्रमण कर सके ।

बैठक में डीवीसी मैथन महाप्रबंधक डी चौधरी, डीजीएम अनूप पुरकायस्थ , रौशन लकड़ा, राकेश केसरी ,लोमस कुमार, प्रकाश कुमार, के अलावे संगीता महतो, एसीपी कुल्टी सुकांतो बनर्जी, एसीपी(ट्राफिक-1) सौरव चौधरी, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कुल्टी ट्राफिक इंचार्ज सुभेन्दु चटर्जी, कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जवल साहा ,सीआईएफ उपकमांडेंट अनिल कुमार ,यूके सिन्हा, समेत अन्य शामिल हुए।

Last updated: दिसम्बर 5th, 2023 by Guljar Khan