Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी कोविड रिस्पांस टीम ने लेफ्ट बैंक(बंगाल क्षेत्र) को किया सेनेटाइज

कल्याणेश्वरी। बढ़ते कोरोना प्रकोप से बचाव के लिए डीवीसी कोविड रिस्पांस टीम के तत्वाधान में अधिकारियों ने एकजुटता के साथ परियोजना क्षेत्र में कोविड को पराजित करने का बीड़ा उठाया है, जिसके लिए निगम क्षेत्र के स्टाफ क्वार्टर,मार्केट, स्कूल,कार्यालय एवं आसपास के इलाकों को सेनेटाइज करवा रहे है, मंगलवार राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राज्य प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह की प्रयासों से डीवीसी मैथन ने प्राइमरी , हाई स्कूल, पंप हाउस, हाइडल , राज्य पुलिस के नाका प्वाइंट और अन्य क्षेत्रों में सेनेटाइज किया।

इस संदर्भ में डीवीसी मैथन के सहायक प्रबंधक(सिविल) संजय प्रियदर्शी ने कहा कि डीवीसी लगातार कोरोना से बचाव हेतु सेनेटाइज का कार्य किया जा रहा है , साथ ही झारखंड एवं बंगाल सरकार की सभी कोविड-19 दिशानिर्देश का भी पालन किया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल राज्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि इस आपदा में लोगों को बचाने के लिए हर तरह के संगठन आगे आएं। हमने डीवीसी से एक छोटा सा अनुरोध किया कि वे लेफ्ट बैंक के विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाइज करे। साथ ही हमलोग प्रयास कर रहे है कि कल्याणेश्वरी मंदिर परिसर सहित विभिन्न क्षेत्रों को भी जल्दी सेनेटाइज किया जाए।मौके पर डीवीसी सीआईएसएफ अग्निशमन निरीक्षक पीके मिश्रा, सहायक सुरक्षा पदाधिकारी जीसी मंडल, जगदेव गुप्ता समेत सीआईएसएफ मैथन इकाई अग्निशमन दस्ता के जवान उपस्थित रहे।

Last updated: मई 18th, 2021 by Guljar Khan