Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी बिजली आपूर्ति कमांड एरिया झारखंड के सात जिला में प्रतिदिन 18 घण्टे बिजली कटौती करेगी

File photo

डीवीसी बिजली आपूर्ति कमांड एरिया झारखंड के सात जिला हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, धनबाद और कोडरमा में प्रतिदिन 18 घण्टे बिजली कटौती करेगी। डीवीसी का जेवीएनएल पर 4955 करोड़ रुपये का बकाया है।

डीवीसी ने 25 फरवरी 2020 भुगतान करने का डेट लाइन निर्धारित किया था। बकाया बिल का भुगतान नहीं होने पर 50% बिजली काटने की सूचना दी थी। डीवीसी ने 10 मार्च 2020 से बिजली कटौती शुरू कर दिया है।

डीवीसी झारखंड में 300 एमवीए बिजली आपूर्ति जेवीएनएल को करती है। जेवीएनएल झारखंड के 7 जिलों में घर घर बिजली आपूर्ति करती है। डीवीसी बिजली आपूर्ति का बिल बकाया होने के कारण बिजली कटौती का कार्य शुरू कर दिया है।

डीवीसी के कमर्शियल विभाग ने पत्र जारी कर सभी जिलों में बिजली कटौती का समय भी निर्धारित कर दिया है। प्रत्येक 6 घंटे में मात्र 2 घन्टे बिजली आपूर्ति की जाएगी। इस तरह 24 घंटे में हर 6 घंटे के बाद 2 घण्टे बिजली आपूर्ति होगी, सभी जिलों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है।

Last updated: मार्च 11th, 2020 by Nazruddin Ansari