Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी डीएसटीपीएस ने सौर ऊर्जा संचालित पेयजल प्रणाली द्वारा पानी की आपूर्ति व्यवस्था का किया उद्घाटन, लगाया गया 20 में सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट

सीएसआर योजना के तहत डीवीसी डीएसटीपीएस ने ट्राइबल गाँव बबुइसोल में लगाए सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट एवं सौर ऊर्जा संचालित पेयजल प्रणाली द्वारा पानी की आपूर्ति व्यवस्था का किया उद्घाटन, राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह (8-14 दिसंबर) के अंतरगत आजादी का अमृत महोत्सव के अधीन कार्यक्रम बीडीओ अंडाल के माध्यम से डीवीसी द्वारा बबुइसोल ग्राम में लगाया 20 में सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट , पक्की सड़क एवं सौर ऊर्जा संचालित पेयजल प्रणाली द्वारा पानी की आपूर्ति व्यवस्था की दिशा में उठाया गया कदम जन जन तक सुरक्षित जल पहुँच के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए,सीएसआर योजना के तहत दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) डीएसटीपीएस नए और अभिनव समाधानों पर काम करने के लिए प्रायसरत है जो सस्ती, बड़े पैमाने पर उपयोग में लाने लायक और पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ हो । सौर ऊर्जा संचालित जल प्रणालियों एवं सोलर स्ट्रीट लाइट में इन सभी मानदंडों को पूरा करने की क्षमता है,जो गाँवों में उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान कर सकती हैं।

डीवीसी की सीएसआर नीति को भारत सरकार के व्यापक नीतिगत दिशानिर्देशों के अंतर्गत इस प्रकार से बनाया गया है कि समाज के सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े समुदाय की समस्याओं को स्थायी तरीके से दूर किया जा सके। इसी क्रम में आज दिनांक 13 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह (8-14 दिसंबर) के अंतरगत आजादी का अमृत महोत्सव के अधीन कार्यक्रम में ट्राइबल गाँव बबुइसोल ग्राम मदनपुर ग्राम पंचायत में 15,51,402 /-की सहयोग राशि से पक्की सड़क एवं 20 सोलर स्ट्रीट लाइट डीवीसी द्वारा बीडीओ अंडाल के सहयोग से लगाया , जिसका उद्घाटन आज किया गया। ग्राम में पेयजल की समस्याओं को दूर करने के लिए एवं “सभी के लिए निरंतर और सुरक्षित पेयजल” योजना के अंतर्गत बीडीओ अंडाल द्वारा सौर ऊर्जा संचालित पेयजल प्रणाली की स्थापना के सन्दर्भ में एक समझौता किया है । इस योजना के तहत बबुइसोल ग्राम में सौर ऊर्जा संचालित पेयजल प्रणाली द्वारा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इस परियोजना लागत 6.7 लाख रुपये की है । डीवीसी की इस पहल से ग्रामीणों को निरंतर एवं पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित होगा। इस योजना में एक उच्च क्षमता वाले बोरवेल के साथ एक सौर ऊर्जा आधारित सबमर्सिबल पंप, के द्वारा पानी को एक उच्च क्षमता वाले एक ऊंचे टैंक में संग्रहित किया जा सकता है और पानी को पाइपलाइन के द्वारा ग्रामीणों के जरूर त के हिसाब से उपयोग में लाया जा सकता है।

इस संबंध में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान डीएसटीपीएस आशीष बासु ने 6,74,001,/ -रुपये का चेक बीडीओ अंडाल सुदीप्त विश्वासको पंचायत समिति सभापति सुश्री लक्ष्मी टुडू , विभागाध्यक्ष कालूबरन मंडल एवं मदनपुर ग्राम प्रधान की उपस्थिति में सौंपा। बबुइसोल ग्राम में हुए उद्घाटन एवं

स्ट्रीट लाइट गाँवों में सुरक्षित और पर्यावरणीय रूप से स्थायी पानी एवं समुचित रौशनी के की सुविधा सुनिश्चित करेगी, डीवीसी सभी को सुरक्षित पेयजल एवं अन्य सुविधाएँ सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बीडीओ अंडाल सुदीप्त विश्वास ने डीवीसी के इस पहल की सराहना करते हुए कहा डीवीसी का ट्राइबल ग्राम के लिए सोलर लाइट , पक्की सड़क एवं स्वच्छ पानी की निरंतर सुविधा की व्यवस्था करना सराहनीय कदम है जैसा की हम जानते हैं इस ग्राम के आदिवासी समुदाय के लिए ग्राम में सुविधाओं की कमी है , दिवस द्वारा दिए गए सड़क, बिजली एवं पानी की सुविधाओं ने ग्राम का काया ही कल्प कर दिय।

Last updated: दिसम्बर 13th, 2021 by News-Desk Andal