Site icon Monday Morning News Network

दो दिवसीय दौरे पर मैथन-पंचेत परियोजना निरीक्षण को पहुँचे डीवीसी अध्यक्ष

कल्याणेश्वरी। दामोदर घाटी निगम अध्यक्ष आर एन सिंह दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने शनिवार कल्याणेश्वरी 220केवी सब-स्टेशन, मैथन हाईडल पनबिजली केंद्र, मैथन बांध, सीएलडी कार्यालय समेत पंचेत डैम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अध्यक्ष आर एन सिंह को सीआईएसएफ द्वारा गोगना चेयरमैन कैंप में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया । इस दौरान उन्होंने पौधा रोपण कार्यक्रम के साथ गोगना छठ घाट मंदिर में पूजा अर्चना भी किया।

अध्यक्ष की मौजूदगी में डीवीसी के उच्च अधिकारियोंं के साथ मैथन-पंचेत परियोजना पर विस्तृत चर्चा किया गया, जहाँ उन्होंने अधिकारियों को डीवीसी विद्युत उत्पादन एवं लंबित कार्यों को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए । हालाँकि इस दौरान किसी भी मीडियाकर्मियों को कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई, अलबत्ता डीवीसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्ड बैंक द्वारा मैथन एवं पंचेत डैम सौन्दर्यकरण कार्य कर रहे एचआर बिल्डर की अधर में लटके कार्य समेत अधिकारियोंं की उदासीनता पर अध्यक्ष नाराज़ दिखे ।

इधर शुक्रवार की देर संध्या डीवीसी अध्यक्ष के आगमन होते हो मैथन परियोजना के छोटे से लेकर बड़े अधिकारी कतारबद्ध दिखे, मैथन परियोजना प्रमुख की अगुवाई में अध्यक्ष आरएन सिंह के स्वागत एवं रहने की व्यवस्था मैथन डैम स्थित मजुमदार निवास में किया गया है ।

मौके पर सुबोध कुमार दत्ता परियोजना प्रमुख ,केके शर्मा इडी सिस्टम, विनोद रॉय एसइ, रूद्र प्रताप सिंह डीजीएम्,सत्यब्रता बनर्जी इडी सिविल, एन के वर्मा डीसीइ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Last updated: फ़रवरी 27th, 2021 by Guljar Khan