Site icon Monday Morning News Network

शोपीस बनकर रह गए डस्टबिन, लगे कचरे के ढेर

बुदबुद । स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुदबुद ग्राम पंचायत द्वारा सफाई के नामों पर लाखों रुपए खर्च कर बुदबुद बाजार में जगह-जगह दो दर्जन से अधिक हरे नीले रंग के डस्टबिन लगाए गए थे, लेकिन बुदबुद ग्राम पंचायत का यह अभियान कचरा पेटी लगने तक सीमित होकर रह गया है, शुरूआत में तो नियमित इनकी साफ सफाई होती रही और जैसे-जैसे समय बीतता गया हाल होने लगा जिसका लोगों का अनुमान था।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बुदबुद ग्राम पंचायत की ओर से करीब 2 महीने से कचरा नहीं हटाया जा रहा है, जिसके कारण लोग कचरे को डस्टबिन के बाहर फेंकने लगे हैं, कचरे के ढेर के पास घूमने वाले जानवरों ने एक -दो कचरा पेटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। यहाँ से उठ रही बदबू से आसपास रहने वाले लोग परेशान है, डस्टबिन के बाहर रखे कचरा बुदबुद ग्राम पंचायत की लचर कार्यशैली को दर्शा रहा है बुदबुद ग्राम पंचायत इस और ध्यान नहीं दे रही है. अब यह डस्टबिन महज शोपीस बन कर रह गए हैं।

Last updated: मार्च 7th, 2022 by Ramesh Kumar Gupta