Site icon Monday Morning News Network

अंडाल ग्राम पंचायत ने सभी दूकानदारों को एक-एक कूड़ेदान दिया

दुकानदार को कूड़ेदान प्रदान करते हुये तृणमूल कॉंग्रेस अंडाल ब्लॉक के कार्यकारी उपाध्यक्ष शशि चौबे एवं अंडाल उत्तर बाजार इकाई के अध्यक्ष तारा प्रसाद मुखर्जी

अंडाल उत्तर बाजार में सड़कों पर कचड़ों के अंबार से निजात पाने के लिए अंडाल ग्राम पंचायत द्वारा एक पहल किया गया है। अंडाल ग्राम पंचायत की ओर से “मिशन निर्मल बांग्ला” के तहत बाजार के सभी दूकानदारों को एक कूड़ेदान दिया गया और कहा गया कि वे अपने दुकान का कचरा इस कूड़ेदान में जमा कर कर रखें , पंचायत की ओर से एक गाड़ी आएगी और इस कचरे को ले जाएगी। पंचायत समिति सदस्य विनोद राम, तृणमूल कॉंग्रेस अंडाल ब्लॉक कार्यकारी उपाध्यक्ष शशि चौबे एवं अंडाल उत्तर बाजार शाखा इकाई के अध्यक्ष तारा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में दूकानदारों को एक-बाल्टी दी गयी और इसी में कचरा रखने के लिए कहा गया साथ में हिदायत भी दी गयी कि यदि वे अब से सड़क पर कचरा फेंकते हुये पाये गए तो उनपर जुर्माना लगेगा।

कूड़ेदान बना हुआ है पूरा उत्तर बाजार

मिशन निर्मल बंगला का प्रचार करते हुये अंडाल पंचायत सदस्य बिनोद राम, तृणमूल कॉंग्रेस अंडाल ब्लॉक के कार्यकारी उपाध्यक्ष शशि चौबे , अंडाल उत्तर बाजार इकाई के अध्यक्ष तारा प्रसाद मुखर्जी एवं अन्य तृणमूल कार्यकर्ता

अंडाल उत्तर बाजार की सड़क पूरी कूड़ेदान बनी हुयी है। इस पर मंडे मॉर्निंग ने भी कई बार खबर प्रकाशित की है। दरअसल उत्तर बाजार के दुकानदार और निवासी अपने दुकानों और घरों का कचरा सड़क पर ही डाल देते हैं। दुकानों से हर रोज काफी कचरा निकलता है जो सुबह-सुबह या फिर रात में सड़क पर डाल देते हैं। बाजार में एक कूड़ेदान भी है लेकिन लोग कचरा फेंकने के लिए कूड़ेदान तक जाने की जहमत नहीं उठाते हैं और सड़क पर कचरा फेंके देते हैं।

बाजार की सफाई के लिए ईसीएल के तरफ से एक सफाई कार्यालय भी है लेकिन हर रोज सफाई नहीं होती है। नतीजतन पूरा बाजार कूड़े के ढेर से पटा रहता है।

अंडाल ग्राम पंचायत के इस पहल से उम्मीद की जानी चाहिए कि अब उत्तर बाजार की सड़कों को कचरे के ढेर से निजात मिलेगी और सड़क पर चल रहे यात्री अब स्वछता का दर्शन कर पाएंगे।

Last updated: अगस्त 16th, 2018 by News-Desk Andal