Site icon Monday Morning News Network

सुरक्षा सप्ताह के दौरान खुटाडीह ओसीपी का सुरक्षा टीम द्दारा निरीक्षण के साथ ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने सुरक्षा पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया

पांडवेश्वर । ईसीएल में चल रहे सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को श्रीपुर क्षेत्र की कालीपहाड़ी कोलियरी के प्रबंधक दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में आयी सुरक्षा निरीक्षण टीम ने खुट्टाडीह ओसीपी खदान और वर्कसाप का निरीक्षण किया ,सुरक्षा निरीक्षण टीम के सदस्यों आईएसओ राहुल साहा, सेफ्टी बोर्ड सदस्य कल्याण बनर्जी ,समेत अन्य सदस्यों को एजीएम सतीश मुरारी ,डीजीएम प्रदीप विश्वास ,प्रबंधक एसके पाल ,वित्त प्रबंधक तापस राय ,कार्मिक प्रबंधक पीके सरकार समेत ओसीपी के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने गणेश और शिव बंदना से माहौल को भक्तिमय बना दिया ,सुरक्षा टीम के सदस्यों ने खुट्टाडीह ओसीपी में सुरक्षा इंतजामो को देखकर खुशी का इजहार किया और कहा कि ओसीपी हो या भूमिगत खदान सुरक्षा की जिम्मेवारी सभी को लेकर कार्य करने की जरूरत है तभी हम सुरक्षित होकर देश को ऊर्जा का उत्पादन कर सकते है ,ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र आर्ट एंड कल्चर सेंटर के कलाकारों ने आशीष मिश्रा द्वारा रचित और हेमंती बासु के निर्देशन में सुरक्षा परमो धर्म नृत्य नाटिका प्रस्तुत करके उपस्थित सुरक्षा टीम के सदस्यों और अधिकारियों का मन मोह लिया ,सुरक्षा टीम के सदस्यों ने कलाकारों को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया ,सिद्धान्त,प्रीति ,ब्यूटी,पायल ,शुभद्रा और सोमा आदि कलाकारों ने भाग लिया ।

Last updated: अप्रैल 28th, 2022 by Pandaweshwar Correspondent