Site icon Monday Morning News Network

लॉक डाउन के दौरान मेयर जितेंद्र तिवारी स्वयं मौजूद रहेंगे हेल्प लाइन नंबर पर , प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

लॉक डाउन के दौरान हेल्पलाइन नंबर के द्वारा रखी जायेगी कोरोना पर नजर

पश्चिम बंगाल में सोमवार शाम पाँच बजे से लॉक डाउन की शुरूआत हो चुकी है । लॉक डाउन से कुछ घंटे पहले ही आसनसोल में आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित किया ।

आसनसोल की जनता को लॉक डाउन में समर्थन देने की अपील करते हुये कहा कि लॉक डाउन के दौरान नगरनिगम द्वारा दो हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है जो 18003453397, 18001204125 है ।

ये नंबर 24 घंटे आसनसोल के जनता की सेवा के लिए चालू रहेगा । इस नंबर में 12 बजे से दो बजे तक मेयर जितेंद्र तिवारी खुद आसनसोल की जनता को अपनी सेवा देंगे और दोपहर दो बजे से शाम पाँच बजे तक एमएमआईसी पुर्नो शशि राय, और अभिजीत घटक खुद मौजूद होंगे । शाम पाँच बजे से सुबह 12 बजे तक निगम के कर्मचारी मौजूद होंगे जो आसनसोल की जनता को पूर्ण रूप से अपनी सेवा देंगे ।

मेयर ने कहा कि इस नंबर में कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी समस्या को लेकर कभी भी और किसी भी समय फोन कर सकते हैं । उन्होंने ये भी कहा कि आसनसोल नगर निगम को 7 भागों में बाँट दिया गया है और इन सातों भागों में 24 घंटे चिकित्सकों और निगम के कर्मचारियों के द्वारा नजर रखी जाएगी और लोगों को तत्काल सेवा दी जाएगी ।

सफाई कर्मचारियों का बढ़ाया इन्सेंटिव ।

उन्होंने सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुये उनके वेतन में पाँच सौ रुपए इंसेटिव बढ़ाने की घोषणा की , ये कह कर कि वो पूरे देश में चल रहे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अपनी सबसे बड़ी भूमिका निभा रहे हैं , इसलिए हमारा भी फर्ज है कि हम उनके लिए अलग से कुछ कदम उठाए।

Last updated: मार्च 23rd, 2020 by Rishi Gupta