लगभग पाँच बजे शाम में नावाडीह के पास एक व्यक्ति की 11 हजार वोल्ट तार के सम्पर्क में आने से उस की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि व्यक्ति नींव खड़ी करने के लिए बुनियाद में छड़ खड़ा करने के दौरान छड़ अनबैलेंस होकर ऊपर से गुजरे 11 हजार के तार में जा सटी जिस की वजह से उस की से उस का पूरा शरीर झुलश गया और उस की मौके पर ही मौत हो गयी।
Last updated: सितम्बर 6th, 2020 by