Site icon Monday Morning News Network

प्रत्यय संस्था की ओर से खाद सामग्री वितरण में जितेंद्र तिवारी ने कहा , सम्पन्न लोगों की परीक्षा ले रहे हैं भगवान

आसनसोल जामुड़िया के दस नम्बर वार्ड के नींघा में प्रत्यय संस्था की ओर से गरीब लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसनसोल के मेयर सह तृणमूल कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने गरीबों को खाद्य सामग्री देकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा लॉकडाउन के पहले दिन से राज्य की मुख्यमंत्री जिस तरह रास्ते पर उतरकर कार्य कर रही है, उससे हर कोई प्रभावित है।

संकट की इस घड़ी में हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। यही हमारे समाज की विशेषता है। यह हमारे देश में ही संभव है, अन्य देश धनी हो सकते हैं, लेकिन दुःख-दर्द बाँटने का जो जज्बा हमलोगों में है, वह दुनिया के अन्य देशों में नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी में ईश्वर हम सभी की परीक्षा ले रहे हैं, मंदिर, मस्जिद में लोग ईश्वर या अल्लाह से प्रार्थना कर काफी कुछ मांगते हैं, भगवान ने हमें आज मौका दिया है,

ईश्वर ले रहे परीक्षा

उन्होंने कहा कि आज संपन्न लोगों की परीक्षा ले रहे हैं, वह संकट की घड़ी में गरीबों की मदद कर रहे हैं कि नहीं, अगर इस टेस्ट में पास होना है, तो जो कार्य यहाँ किया जा रहा है, यही कार्य जहाँ हम रहते हैं वहाँ के आसपास के तीन-चार परिवारों को कम से कम भोजन उपलब्ध कराईये, बिना प्रचार के लोगों की सेवा करने से जो सुख-शांति मिलेगी, वह बड़े-बड़े तीर्थस्थलों में मिलनेवाली शांति से बड़ी होगी। प्रत्येक संपन्न व्यक्ति के घर में एक-दो लोगों का खाना बर्बाद होता होगा, अगर उसकी थोड़ी मात्रा बढ़ा देंगे तो आसपास के परिवार को चुपचाप खाना दे सकेंगे।

फूल-गुलदस्ता पर पैसे की बर्बादी न करें

केन्द्र राज्य सरकार का 52 हजार करोड़ रुपये बकाया नहीं दे रही है, विपरीत परिस्थितियों में भी मुख्यमंत्री जनता के लिए कार्य कर रही है, तो उनके सैनिक के रूप में हमलोग कम से कम गरीबों को खाना खिला सकते हैं। फूल-गुलदस्ता पर पैसे की बर्बादी न करें, इसमें लगनेवाले पैसे से गरीबों की सेवा करें। आज से निर्णय लीजिए इलाके में हर कोई अपने आसपास के गरीब लोगों को खिलायेगा।

मौके पर मौजूद थे प्रत्यय संस्था के कृपामय दास, वार्ड परिषद कार्तिक धिवर, राखी कर्मकार, उषा पासवान, भोला पासवान, पलाश बनर्जी, चंदन धीवर, शेख कुरबान एवं अन्य ।

Last updated: मई 30th, 2020 by Rishi Gupta