Site icon Monday Morning News Network

बकरीद के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित, राज्यसरकार के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा, सोशलमीडिया पर रखी जाएगी विशेष निगरानी

धर्मगुरुओं, समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की सहभागिता से जिले में बुधवार को बकरीद का त्यौहार सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के माहौल के बीच कोविड समुचित व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मनाया जाएगा। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था के संधारण हेतु पूरी व्यवस्था की गई है। जिला अंतर्गत सभी थाना एवं प्रशासन के पदाधिकारियों को तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है। यह बातें मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में बकरीद त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण से संबंधित बैठक में उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने कही।

बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कुमार ताराचंद ने कहा कि विधि व्यवस्था का संधारण जिला प्रशासन का प्रमुख कर्तव्य है। वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु बकरीद के त्यौहार में कोविड समुचित व्यवहार का अनुपालन सभी को करना अपेक्षित है।

उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की तरह तथा इस वर्ष भी जिलावासी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सभी पर्व एवं त्यौहार मनाते आ रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि बकरीद के त्यौहार के दौरान भी समाज में भाईचारा बना रहेगा तथा कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं होगा।

बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित सभी पुलिस उपाधीक्षकों से कहा कि एक जुलाई 2021 को राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु निर्गत निर्देशों का अनुपालन अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने हेतु धर्मगुरुओं, समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों इत्यदि का सहयोग लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का दायित्व है।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिले में चौबीसों घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत है। साथ ही मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड, विद्युत एवं पेयजल इत्यादि से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।

सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने वरीय पदाधिकारियों के अनुभव का समुचित उपयोग करने, संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर गस्ती करने, सभी प्रकार की सूचनाओं का संप्रेषण करने एवं सूचनाओं को नियंत्रण कक्ष तक प्रेषित करने का निर्देश दिया है। साथ ही विशेष रूप से सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने एवं प्रातः काल से ही पेट्रोलिंग करने का निर्देश भी सभी को दिया है।

उन्होंने बताया कि थाना स्तर पर फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर की तैनाती की गई है। जिनके द्वारा सभी क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के संधारण एवं सूचनाओं के संकलन हेतु नियमित रूप से कार्य किया जाएगा। सिविल ड्रेस में सभी क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारीयों को अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित थाना प्रभारियों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र भ्रमण करने एवं समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

बैठक में उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, सिटी एसपी आर रामकुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर कुमार ताराचंद, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, एएसपी मनोज स्वर्गियार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, एसडीपीओ निरसा पीतांबर सिंह, एसडीपीओ बाघमारा निशा मुर्मू, एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक हेड क्वार्टर 1 विनोद सहाय सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 20th, 2021 by Arun Kumar