Site icon Monday Morning News Network

भीषण सड़क दुर्घटना में एक मासूम की मौत

चित्तरंजन थाना अंतर्गत 3 नम्बर गेट के समीप सड़क संख्या 35 के चौराहे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक मासूम की मौत हो गई। बच्चा साईकल पर सवार था और एक भारी वाहन की चपेट में आ गया। घटना सोमवार की दोपहर 3 बजे की है। लेकिन कुछ देर बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई एवं घंटों भर सड़क जाम कर दिया।

मौके पर चित्तरंजन पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बलों ने आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए चित्तरंजन कस्तूरबा गाँधी अस्पताल भेजवाया। हादसे के बाद वाहन चालक भागने में सफल रहा। जबकि 3 नम्बर गेट में सीसी कैमरे लगाए हुए है। स्थानीय लोगों ने बताया सोमवार की दोपहर चित्तरंजन बाजार के झोपड़ी में रहने वाले अकाश दास 11 बर्षीय बच्चा 3 नम्बर गेट के ओर साइकिल से कहीं जा रहा था।

इसी बीच 35 नम्बर रास्ता के चौराहे पर किसी वाहन से टकरा गया। जिसमें सड़क में गिरने से सिर पर गंभीर चोटें आईं। हादसा इतना भीषण था कि, आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। 11 बर्षीय बच्चा चित्तरंजन के कक्षा 5 में पड़ता था। पिता जमुना दास रिक्सा चालक है और उनके एक ही बहन है। स्थानीय प्रशासन एवं रेलवे पुलिस आकर भीड़ को हटाने को काफी प्रयास किया।

घंटों सड़क जाम रहने के बाद विधायक प्रतिनिधि तथा तृणमूल नेता श्यामल गोप आकर सभी को आश्वासन दिया तभी भारी भीड़ को हटाने में कामयाबी मिली। प्रशासन का कहना है कि गेट में लगे हुए सीसी टीवी फूटेज देखने के बाद ही एक्सीडेंट करके भागी हुई गाड़ी को पकड़ा जा सकेगा।

Last updated: दिसम्बर 31st, 2018 by kajal Mitra