Site icon Monday Morning News Network

स्थानीय लोगो का आरोप, पुलिस द्वारा रुपये वसूली में गई छात्रा की जान

फ़ाइल फोटो

पानागढ़, बाईपास सर्विस रोड, अंडरपास के समीप बुधवार को एक अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्रा अनन्या रॉय की मौत हो गई. मृतका कांकसा स्थित बालिका विद्यालय के दशम श्रेणी की छात्रा थी. गुरुवार की सुबह वह साइकिल द्वारा घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी. बाईपास के समीप अंडरपास के नीचे तेज गति से आ रही एक 10 चक्का डंपर की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतका आउस ग्राम दो नंबर ब्लॉक के पंडाली ग्राम की निवासी थी.

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशीत हो उठे और बाईपास रोड तथा राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची बुद्बुद थाना को स्थानीय लोगों ने घेरकर विरोध जताने लगे और पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस कर्मियों की पिटाई भी कर दी. घटना के बाद से ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई. घटनास्थल पर आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नरेट के डीसी अभिषेक मोदी तथा कांकसा के एसीपी कमल बैराग्य भारी संख्या में पुलिस बल लेकर पहुँचे.

साथ ही कंफोटफोर्स को भी उतारा गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस जगह पर पहले भी दुर्घटना घट चुकी है, जिसमें लोगों की मौत भी हुई है, फिर भी ट्रैफिक पुलिस उन दुर्घटनाओं से सबक नहीं ले रही है. लोगों का कहना है कि पुलिस रास्ते में गाड़ियों को खड़े कर पैसे वसूली करते है. लोगों ने कहा कि उक्त डंपर को पुलिस दौड़ाकर पकड़ना छह रही थी, जिसके कारण डंपर चालक तेज गति से वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी है. लोगों ने आरोप लगाया कि सीपीवीपी पुलिस यहाँ बैठकर सिर्फ मोबाइल में गेम खेलते नजर आता हैं.

अभिषेक मोदी ने इन सब बातों को खारिज करते हुए कहा कि घटना घटी है, जिसमें एक छात्रा की मौत हुई है, हम लोग स्थानीय लोगों से बात कर रहे हैं, आवश्यकतानुसार मदद करने को पुलिस तत्पर है. पुलिस-प्रशासन द्वारा मिली आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों ने अवरोध उठा लिया. डीसी अभिषेक मोदी ने कहा कि घटना की जाँच पड़ताल की जा रही है.

Last updated: अक्टूबर 4th, 2018 by Durgapur Correspondent