Site icon Monday Morning News Network

उग्र लोगों ने ट्राफिक बूथ में किया तोड़फोड़

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर -दुर्गापुर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के धूपचूड़िया मोड़ पर गुरुवार की सुबह पथ दुर्घटना में युवक जख्मी हो जाने के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। इस दौरान आसपास के लोगों ने आक्रोशित होकर पथ अवरोध करते हुए जीटी रोड पर बना ट्रैफिक सिग्नल बूथ में तोड़फोड़ मचाने लगे। उग्र भीड़ ने ट्राफिक बूथ में लगे सीसीटीवी, रिकॉर्डर मशीन, एवं कई कीमती सामानों को नष्ट कर दिया।

सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचकर तोड़फोड़ कर रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया। बताया जाता है कि धूप चुड़िया ग्राम निवासी रतन बागदी साइकिल पर सवार होकर जीटी रोड से गुजर रहा था । उसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल आरोही ने ठोकर मार दी। जिससे रतन का दाहिना पैर पूरी तरह से टूट गया। हादसा होने के बाद मोड़ पर खड़े लोगों का गुस्सा फूट पड़ा । इस दौरान मोटरसाइकिल चालक कुछ दूर भागने के बाद जंगल में मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन आरोप लगाते हुए जीटी रोड कुछ देर के लिए जाम कर दिया एवं ट्रैफिक सिगनल ट्राफिक बूथ में जमकर तोड़फोड़ मचाने लगे। समीर बागदी, मुन्ना राय आदि ने बताया कि ट्राफिक जवानों के लापरवाही के कारण ही दुर्घटना हो रही है। बड़े छोटे वाहनों से ट्रैफिक पुलिस पैसा वसूल कर रहे हैं जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जा रही है। थाना प्रभारी समेत पुलिस के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचकर तोड़ कर रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया एवं आवागमन शुरू कराया।

Last updated: सितम्बर 27th, 2018 by Durgapur Correspondent