Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर वार्ड काउंसिलर पर उनके ही पूर्व कर्मी ने किया हमला, पैसा हड़पने का आरोप

अस्पताल में घायल काली मिश्र (बाएँ ) एवं हमले में जख्मी वार्ड काउंसिलर सुभाष मजूमदार (दायें )

दुर्गापुर 40 नंबर वार्ड काउंसिलर सुभाष मजूमदार पर धारदार हथियार से हमले के आरोप में उनका ही एक समय का विश्वस्त कर्मी काली मिश्र को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार काली मिश्र को बुरी तरह से पीट कर जख्मी कर दिया गया एवं पुलिस की निगरानी में उसे दुर्गापुर महकमा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

काली मिश्रा ने अपने बयान में कहा है कि वह सुभाष मजूमदार को नौकरी लगाने के लिए लोगों से पैसे लेकर देता था। नौकरी नहीं लगने पर लोग उससे पैसा मांग रहे हैं इसलिए वह भी सुभाष मजूमदार से पैसे वापस मांग रहा था । पैसे मांगने पर उसके लोग मुझे पहले भी कई बार पीट चुके हैं ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काली मिश्र एक समय सुभाष मजूमदार का बहुत ही विश्वस्त कर्मी था । पैसे को लेकर दोनों में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था और अक्सर झगड़ा होता था । हालांकि काउंसिलर सुभाष मजूमदार ने काली मिश्र के आरोपों को खारिज कर कहा है कि वह अब भाजपा में शामिल हो गया है और भाजपा के इशारे पर ही उसने मुझ पर हमला किया है । दूसरी ओर भाजपा नेता काली मिश्र को अपना कर्मी नहीं मानते हैं और कहे कि वह तृणमूल कर्मी ही है और काफी दिनों से लोगों को मूर्ख बनाकर उनका पैसा लूट रहे थे और अब आपस में लड़ रहे हैं ।

Last updated: जून 27th, 2019 by Durgapur Correspondent