Site icon Monday Morning News Network

पुलिस के पहरे में 20 दिन के बाद घर में घुसे तृणमूल पार्षद

30 अप्रेल को ग्रामीणों ने पार्षद को इलाके से किया था बाहर, रविवार की दोपहर को दुर्गापुर शहर के 39 नंबर वार्ड पार्षद शशांक शेखर मंडल एवं उसकी माँ आलोक लता मण्डल को कोक-ओवेन थाना की उपस्थिति में इलाके में ले जाया गया। पार्षद एवं उनकी माँ इलाके के लोगों के धमकी से डरे हुए हैं।

पुलिस पार्षद को पुख्ता सुरक्षा का आश्वासन दे कर  पुलिस जवानों की तैनाती कर दी है। पुलिस ने बताया कि पार्षद की सुरक्षा के लिए कुछ दिनों तक इलाके में पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी।

वार्ड पार्षद शशांक शेखर मंडल एवं उसकी माँ

उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल की रात पार्षद शशांक शेखर मंडल अपने भाई शिबू मंडल के साथ मिलकर आशीष नगर इलाके में लोगों को बेवजह पिटाई करने लगे थे। तृणमूल पार्षद के अत्याचार से तंग होकर ग्रामीणों ने पलटवार करते हुए वार्ड पार्षद शशांक शेखर मंडल एवं उसके भाई शिबू मंडल एवं तृणमूल समर्थकों पर हमला बोल दिया था एवं आशीष नगर स्थित तृणमूल पार्टी ऑफिस में घुसकर तोड़-फोड़ मचाई थी।

तैनात पुलिसकर्मी

मारपीट की घटना  में पार्षद के भाई शिबू मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए थे । इलाज के लिए उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल भेजा गया जहाँ उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

ग्रामीणों का उग्र रूप देखकर भय से पार्षद शशांक शेखर मंडल इलाके से फरार हो गया था । वहीं ग्रामीणों ने पार्षद को इलाके में घुसने पर रोक लगाते हुए कोकवेन थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए पार्षद पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की थी।

ग्रामीणों के भय से शशांक शेखर मंडल अपने वृद्ध माँ के साथ अपने भाई शिबू मंडल के इलाज के लिए कोलकाता में रहने लगा था । इसी बीच विधायक विश्वनाथ पड़ियाल ने आशीष नगर इलाके में उत्तेजित जनता को समझाने का प्रयास किया है ।

Last updated: मई 20th, 2019 by Durgapur Correspondent