Site icon Monday Morning News Network

नोटबंदी के खिलाफ दुर्गापुर में तृणमूल ने निकाला धिक्कार जुलूस

दुर्गापुर : सोमवार की सुबह को दुर्गापुर के गांधी मोड़ से पश्चिम बर्दवान जिला युवा तृणमूल कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस की ओर से नोट बंदी के खिलाफ जुलूस प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया। सभा के गांधी मोड़ से शुरू की गई जंक्शन मॉल सूरत टू डीएमसी मोड बिग बाजार होते हुए सिटी सेंटर बस स्टैंड जाकर एक सभा में तब्दील हो गई केंद्र सरकार के खिलाफ धिक्कार जुलूस निकाली गई।सभा मे काफी संख्या में बिभिन्न शाखा सन्गठनो के समर्थक मौजूद थे। सभा के दौरान पश्चिम वर्धमान जिला के कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मख़र्जी ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के नोट बंदी किए जाने के एक वर्ष पूरे हो जाने के बाद भी देश की जनता आर्थिक स्थिति से जूझ रहे है ।

न काला धन वापस लौटा और न हीं आतंकवादी गतिविधियां कम हुई

नोट बंदी के कारण ही देश की आर्थिक व्यवस्था का स्तर दिन पर दिन गिरता जा रहा है, नोट बंदी के समय प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे आज भी पूरे नहीं हो पाई है नोट बंदी के नाम पर लोगों का विश्वास का हनन करने वाले प्रधानमंत्री देश में काला धन वापस लाने ,आतंकवादी गतिविधियों पर रोक लगाने एवं भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने का दावा पूरा नही कर सके हैं। 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी देश में काला धन वापस नहीं लौटा ,न हीं आतंकवादी गतिविधियां कम नही हुई और दिन पर दिन भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है ।नोट बंदी के नाम पर देश की जनता को धोखा देने वाले प्रधानमंत्री के खिलाफ राज्य की मुख्यमंत्री ने बगावत शुरु किया है ।उसे जन-जन तक पहुंचाना संगठन का हर कर्मी का उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा राज्य में भाजपा के लोग मुख्यमंत्री के कुप्रचार चले रहे है लेकिन इससे कोई फायदा नही होने वाला है,क्योंकि राज्य में जो विकास हुई है वह विकास केंद्र के प्रधानमंत्री ने भी नही कर पाया है, मौके पर युवा छात्र के जिला अध्यक्ष बबीता दास दुर्गापुर

Last updated: दिसम्बर 4th, 2017 by Durgapur Correspondent