Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर में पचास बेड का नया स्वास्थ्य केंद्र बनाने का योजना

फाइल फोटो

एमआईसी स्वस्थ्य राखी तिवारी ने स्वास्थ्य केंद्र बनाने की योजना की जानकारी दी !

दुर्गापुर(9  नवम्बर):  75 लाख रूपये के लगत से एक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का योजना नगर निगम के एमआईसी स्वस्थ्य राखी तिवारी के दफतर से बनाई गई है, जिसके लिए केंद्र सरकार की  सुधा योजना के तहत प्रथम फेज में 26 लाख रूपये नगर निगम में आ चुका है ।

वार्ड नंबर 13 में बनेगा यह स्वास्थ्य केंद्र

दुर्गापुर नगर निगम ऍम इ सी स्वास्थ प्रभारी राखी तिवारी

दुर्गापुर नगर निगम के तेरह नंबर वार्ड के विधानपल्ली व नतुनपल्ली के बीच राज्य सरकार के बंजर  डेढ बीघा जमीन पर यह स्वास्थ्य केंद्र बनाने का प्रस्ताव दिया गया है.  नगर निगम के तरफ से जमीन का चिह्नित कर लिया गया है.  इस माह में शिलान्यास का काम शुरू कर दिया जाएगा । एमआईसी (स्वास्थ्य) राखी तिवारी ने कहा कि पचास बेड के स्वास्थ्य  बनाया जाएगा । छह माह के भीतर निमार्ण कार्य को पुरा करने का योजना है । शहर में दो  मातृ सदन है अब तीसरी बनाई जा रही है । एमआईसी   (विद्युत्)   धमेंद्र यादव ने कहा जब वह नगर निगम में बोरो चेयरमैन थे उस समय से स्वास्थ्य केंद्र बनाने का लक्ष्य था. लेकिन दो वर्ष के बाद स्थानीय लोगो का सपना पूरा  होने की उम्मीद देखी जा रही है.

Last updated: नवम्बर 10th, 2017 by Durgapur Correspondent