Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर स्टील प्लांट अधिकारियों के खिलाफ महिला ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

दुर्गापुर:दुर्गापुर इस्पात संयंत्र अधीन नगर प्रशासन भवन के समक्ष सोमवार की संध्या चैताली क्षेत्रिय नामक महिला ने विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ दुर्व्यवहार करने एवं बकाया राशि की मांग पर अनशन पर बैठ गई । मांग पूरी नहीं किए जाने पर महिला ने आत्मदाह करने की धमकी देने लगी । महिला के आक्रोशित रूप को देख प्रशासन के होश उड़ गए . सीआईएसफ जवान के साथ-साथ राज्य पुलिस भी जवान घटनास्थल पर पहुँचकर महिला को समझाने का प्रयास किया ।

पति की आकस्मिक मृत्यु के आठ साल बाद भी नहीं मिली बकाया राशि

पीड़ित महिला चैताली क्षेत्री ने बताया कि वर्ष 2011 में पति अजय क्षेत्री का अकस्मात मौत हो जाने के बाद बकाया राशि की भुगतान को लेकर पिछले 8 वर्षों से नगर प्रशासन एवं इस्पात भवन के विभिन्न विभागों का चक्कर काट रही हूँ लेकिन अभी तक प्रबंधन के विभाग के अधिकारी कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। नगर प्रशासन के विभागीय अधिकारी अरुण घोष एवं कंचन बाला द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है।कार्यालय में आने से वे लोग दुर्व्यवहार कर रहे हैं । बकाया राशि के लिए इन अधिकारियों का आदेश मिलना अत्यंत जरूरी है लेकिन दोनों अधिकारी इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। मेरी मांग पूरी नहीं कि गई तो आत्मदाह कर लुंगी। विभाग के अधिकारियों को आदेश पत्र पर मंजूरी देनी होगी। महिला द्वारा आत्मदाह की धमकी दिए जाने के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इस संदर्भ में जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क करने के बाद उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Last updated: अप्रैल 23rd, 2019 by Durgapur Correspondent