Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर महकमा शासक का हुआ तबादला शिक्षकों ने दी भाव-भीनी विदाई

दुर्गापुर एसडीएम् शंख सातरा को सम्मान पत्र सौंपते शिक्षक एवं उपस्थित अतिथि

दुर्गापुर एसडीएम् शंख सातरा को सम्मान पत्र सौंपते शिक्षक एवं उपस्थित अतिथि

दुर्गापुर: दुर्गापुर नेपालीपाड़ा हिंदी हाई स्कूल सभागार में बुधवार महकमा शासक संख सातरा के तबादला पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दुर्गापुर महकमा के करीब सौ स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाये शामिल हुए। सभी ने महकमा शासक को भावुक तरीके से विदाई दिया । कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया गया, जहाँ पर्यावरण संरक्षण, नारी सशक्तिकरण के साथ-साथ छात्रों द्वारा महकमा शासक पर गीत प्रस्तुत कर किया गया । प्रेम कुमार व सहयोगी छात्रा ने “कभी अलविदा ना कहना” गीत गाकर महकमा शासक समेत सभी श्रोताओं को भावुक कर दिया।

 

जाति धर्म, राजनीति से ऊपर उठकर समाज के विकास पर ज्यादा ध्यान दिया : शंख सातरा

उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए महकमा शासक ने कहा कि कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर कुछ करने का प्रयास किया , किसी को खुश करने के बजाय उसकी समस्या का निदान पर जोर दिया। सारा ध्यान समाज के विकास पर लगाया, जिसका परिणाम लोगों ने स्नेह के साथ दिया। सरकारी अफसर के पद पर रह कर किसी को खुश करना अच्छी बात नहीं होती है , एक को खुश करने से दूसरा नाराज हो जाता है। केवल काम पर ही मैंने हमेशा ध्यान दिया। जाति धर्म, राजनीति से ऊपर उठकर समाज के विकास पर ज्यादा ध्यान दिया ।

 

नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल के लिए हमेशा सहयोग करने का दिया आश्वासन

एसडीएम् शंख सातरा को एस्कोर्ट करते हुए विद्यालय के विद्यार्थी

नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल का प्रदर्शन से काफी प्रभावित हूँ। सरकारी स्कूल रहकर भी स्कूल का अनुशासन काफी अच्छा है । इसके लिए स्कूल के छात्रों के साथ-साथ हर शिक्षक प्रशंसा के पात्र है। स्कूल के विकास के लिए मैं जहाँ भी रहूँ सलाहकार के तौर पर सहयोग करने का प्रयासरत रहूँगा । स्कूल प्राचार्य डॉक्टर कलीमूल हक ने कहा कि महकमा शासक के कार्यकाल में स्कूल का हर समस्या का समाधान सकारात्मक तौर पर किया गया। स्कूल का हर सदस्य महकमा शासक के प्रयासों से अभिभूत है।

समारोह के दौरान ईडीआई चीनू झा, एमआईसी मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा विभाग) अंकिता चौधरी, नगर निगम अधिकारी शिक्षा विभाग संघमित्रा दासगुप्ता, एग्जुटिव मजिस्ट्रेट मधुमिता बनर्जी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डी डी राय ने किया।

Last updated: जून 27th, 2018 by Durgapur Correspondent