Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर स्टील प्लांट में काम कर रहे एससी एसटी लोगों के सुविधा के लिए एसी एंड एसटी एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक

बृहस्पतिवार की सुबह को नेशनल कमीशन फॉर एसी चेयरमैन रामशंकर कठेरिया, डायरेक्टर नेशनल कमिश्नर व एसी के संजय कुमार सिंह ,दुर्गापुर स्टील प्लांट एसी एंड एसटी एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव गौरव मंडल व कार्यकर्ता नारायण मंडी, प्रदीप मंडल श्यामल रुईदास विद्युत मंडल, मानस विश्वास, दिलीप मंडल सहित कार्यकर्ता से मिलकर बैठक हुई । बैठक में दुर्गापुर स्टील प्लांट एससी एसटी के सचिव गौरव को फूलों के गुच्छे से स्वागत किया । इसके बाद वहाँ से प्रशासन अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक मैं एसी एंड एसटी वर्ग के लोगों को लेकर आलोचना किया जिसमें कहा कि दुर्गापुर स्टील प्लांट में काम कर रहे एससी एसटी लोगों को सुविधाएं मिलनी चाहिए इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं से जुड़े एसी एसटी लोगों को भी केंद्र सरकार की योजनाओं लोगों तक पहुँचना चाहिए।

Last updated: जनवरी 31st, 2019 by Durgapur Correspondent