Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर दुष्कर्म कांड: मानवाधिकार एसोसिएशन, पश्चिम बर्धमान शाखा ने की कड़ी निंदा, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

सालानपुर/दुर्गापुर: भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, जिला पश्चिम बर्धमान शाखा ने दिनांक 10 अक्टूबर को दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म की घटना की कड़ी निंदा करने के लिए आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। एसोसिएशन ने मांग की है कि इस जघन्य कृत्य में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई हो और उन्हें जल्द से जल्द सजा मिले।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें अनुमंडल अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष विनय मेहरा, अशोक कुमार सिन्हा, प्रणब चंदा, और बिनोद कुमार शामिल थे।
पदाधिकारियों ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य न केवल पीड़िता के लिए अत्यंत मानसिक आघात का कारण है, बल्कि इसने विद्यार्थियों और महिलाओं के बीच भय और आक्रोश का माहौल भी पैदा कर दिया है।
आसनसोल पुलिस कमिश्नर और राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा गया पत्र:
एसोसिएशन ने इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप और कार्रवाई के लिए आसनसोल पुलिस कमिश्नर और राष्ट्रीय महिला आयोग को औपचारिक पत्र लिखा है। पत्र में संगठन ने अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए निम्नलिखित मांगें की हैं:
* पारदर्शी और समयबद्ध जांच: प्रकरण की पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध जांच सुनिश्चित की जाए ताकि न्याय में कोई देरी न हो।
* पीड़िता की सुरक्षा और सहायता: पीड़िता की सुरक्षा, गरिमा और गोपनीयता की पूर्ण रक्षा की जाए और उसे आवश्यक चिकित्सीय, मनोवैज्ञानिक एवं कानूनी सहायता प्रदान की जाए।
* दबाव डालने वालों पर कार्रवाई: किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा पीड़िता के प्रति अपमानजनक टिप्पणी, भय या दबाव डालने के प्रयासों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
* महिला सुरक्षा सुदृढ़ीकरण: महाविद्यालय परिसरों और आस-पास के एकांत या वन क्षेत्रों में महिला सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था की जाए।
मानवाधिकार एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पश्चिम बर्धमान शाखा ने दोहराया कि उनका संगठन महिलाओं की गरिमा और अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित है और इस मामले में पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोषियों को उनके घिनौने कृत्य की सजा मिलनी ही चाहिए।

Last updated: अक्टूबर 26th, 2025 by Guljar Khan