Site icon Monday Morning News Network

अवैध वसूली के आरोप में दुर्गापुर बेनचीती में लोगों ने पुलिस अधिकारी को पीटा

सड़क पर आम लोगों द्वारा पीटे गए पुलिस अधिकारी, लाल घेरे में वसूली के रुपए

दुर्गापुर: सोमवार की भोर में मछली गाड़ी को पकड़ने के लिए पुलिस की गाड़ी उसका पीछा करते हुए बेनाचिटी आ पहुँची और चालक से ₹500 की मांग की । चालक बार-बार पूछता रहा पैसा किस लिए , उसका कोई जवाब नहीं दे कर पुलिस ने चालक को गाड़ी से खींच कर पिटाई की और चालक का अंडकोष खींचने के दौरान कट गया ।

उपस्थित लोगों ने यह देख कर आक्रोश में आ गए और पुलिस सहित सीपीवीएफ़ पुलिस जवान को पिटाई कर दी। पुलिस गाड़ी के चालक की भी पिटाई कर दी गयी । घटनास्थल पर दुर्गापुर थाना पहुँची और गाड़ी चालक समेत पुलिस कर्मियों को महकमा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

मछली गाड़ी चालक के खलासी भीम बर्मन ने बताया कि प्रतिदिन की तरह ही आज मेदिनीपुर के मायने से मछली लेकर आ रहे थे । न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत इंडो-अमेरिका मोड़ संलग्न ओवर ब्रिज के समीप दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर पुलिस खड़ी थी । गाड़ी रोकने के लिए कहा और पैसा मांगने लगे नहीं देने पर गाली गलौज करने लगे । ₹50 देने पर नहीं ले रहे थे ₹500 की मांग की थी ।

यह देखते हुए गाड़ी चालक सुधांशु रावत गाड़ी पर बैठ कर वहाँ से तेज गति से गाड़ी बेनाचिति में लाया । पुलिस गाड़ी का पीछा करते हुए बेनाचिटी में आ पहुँची । गाड़ी चालक सुधांशु रावत को गाड़ी से उतारकर सीपीवीएफ़ प्रशांत मंडल , पुलिस गाड़ी के ड्राइवर आशीष महतो और ए एस आई मिलकर चालक को मारने लगे ।

यह देखकर स्थानीय लोग भड़क गए और ए एस आई सहित सीपीवीएफ़ कर्मी की पिटाई कर दी । घटनास्थल पर दुर्गापुर थाना पहुँची और स्थिति को नियंत्रण में लिया । घायलों को महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस अपने इलाके को छोड़कर बेनाचिटी में आकर वसूली कर रही है । नहीं देने पर पिटाई करते हैं । गाड़ी का कागजात सब कुछ ठीक रहते हुए भी जबरन पैसा वसूली करते हैं।

सोमवारो को दुर्गापुर में दो जगह अवैध उगाही के आरोप में पुलिस की पिटाई की घटना घटी , एक कादा रोड में यौन कर्मियों द्वारा और दूसरी बेनचीती बाजार में आम लोगों द्वारा।  दोनों ही घटना दर्शाती है कि आम लोगों में पुलिस के प्रति गुस्सा किस कदर है। यूं ही लोकसभा में इतनी बड़ी शिकस्त नहीं मिली है तृणमूल कॉंग्रेस को।

यह भी पढ़ें –

कादा रोड में यौन कर्मियों ने पुलिस को पीटा , बदले में लाठी चार्ज , कई घायल

Last updated: जून 6th, 2019 by Durgapur Correspondent