Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर पुलिस ने मनाया विश्व नशा विरोधी दिवस

रैली निकालते दुर्गापुर पुलिस

दुर्गापुर -अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर मंगलवार को यह सर्किल ईस्ट डिविजन की ओर से दुर्गापुर थाना, कोकोवेन थाना तथा न्यू टाउन थाना ने संयुक्तरूप से सिटी सेंटर स्थित गांधी मैदान से श्रीजनी हॉल तक रैली निकाली. जिसमें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती, चेयरमैन मृगेन्द्र नाथ पाल, एमआईसी हेल्थ राखी तिवारी, एमआईसी प्रभात चटर्जी, एमआईसी धर्मेंद्र यादव, पार्षद रविंद्र राम, मानस राय, पूर्व चेयरमैन रमाप्रसाद हलदार तथा स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस दौरान श्रीजनी हॉल में एक सभा आयोजित की गई. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी ने विश्व नशा विरोधी दिवस पर अपने वक्तव्य रखें. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के डीसी अभिषेक मोदी ने कहा कि कमिश्नरेट इलाका को नशा मुक्त करने का लक्ष्य है, यहाँ चलाए जा रहे नशा मुक्त केंद्र से 70 से अधिक नशेड़ियों को नशे की लत छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे नशे के आदि युवा जीवन की मुख्यधारा की तरफ वापस आ रहे है. उन्होंने कहा कि सामान्य अपराधी की तुलना में आज इंटरनेट के युग में साइबर ऑनलाइन से संबंधित अपराध सामने आ रहे हैं, ऐसे अपराध को रोकने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा. साथ ही कहा कि क्लब तथा इलाके के लोगों को भी ध्यान रखना होगा कि नशा करने वाले युवक कहां अपना ठेक बना रखे हैं. पुलिस को सूचना देनी होगी तभी पुलिस इस पर कार्यवाही कर सकेगी. खासकर स्कूल के समक्ष विभिन्न दुकानों में नशा करने वाली चीज पाई जाती है उस पर भी ध्यान रखना होगा. जो दुकानदार बिक्री करते हैं उन पर कार्यवाही कि जाएगी. इस पर जागरूकता अभियान भी चलता रहेगा तभी जाकर हम लोग दुर्गापुर को नशा मुक्त बना सकेंगे.

Last updated: जून 26th, 2018 by Durgapur Correspondent