Site icon Monday Morning News Network

छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज एनआईटी कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन

दुर्गापुर: बुधवार की दोपहर को केंद्र सरकार की एचआरडी विभाग के खिलाफ शहर के एनआईंटी कॉलेज के छात्राओं ने काॅलेज प्रांगण में प्रर्दशन किया ।काॅलेज के सुनील कुमार पटेल,प्रसंत कुमार,जयश्री कर्माकर ने बताया कि केंद्र की शिक्षा मंत्री इस्मिती ईरानी ने 16हजार रुपये से बढ़कर 55हजार कर दिया गया था। लेकिन उनके विभाग से हटाने के बाद बढाया गया स्कोलरशिप छात्राओं को नहीं मिल रहा है ।चालीस हजार छात्र-छात्राएँ विभिन्न काॅलेज से स्कोलरशिप के लिए आवेदन के लाईन में है जबकि तीन लाख छात्र-छात्राओं स्कोलरशिप के लिए आवेदन कर चुके हैं ।उन्होंने कहा कि चार साल से अधिक गुजरने के बाद भी सरकार के एचआरडी विभाग ने बढ़ाया गया स्कोलरशिप नहीं मिल रहा है ।यदि यह सुविधा जल्द छात्राओं को नहीं मिलेगा तो हम लोगों का अंन्दोलन जोरदार होगा ।

Last updated: जनवरी 16th, 2019 by Sagar Prasad