Site icon Monday Morning News Network

खबरें दुर्गापुर की

सैकड़ों लोगों ने नेत्र जाँच शिविर का लाभ उठाया

मंगलवार की सुबह को दुर्गापुर नगर निगम के 13 नंबर वार्ड मेनगेट इलाके के माँ चंडी स्थान संगल्गन चंडी स्थान बॉयज क्लब की ओर से नेत्र जाँच शिविर आयोजित की गई। जिसमें 400 से अधिक करीब वर्ग के लोगों ने अपना नेत्र जाँच करवाया।

इस मौके पर चांद डालमिया हाई स्कूल के अध्यक्ष रामकेवल पंडित, दुर्गापुर महकमा माइनॉरिटी सेल के कनवेनर गुलाम रसूल मीर, माँ चंडी बॉयज क्लब के अध्यक्ष सुभाष मंडल, सचिव जयपाल ठाकुर, क्लब के सदस्य जवाहिर साव, रौशन सिंह, मानिक चौधरी, नीरज सिंह, पिंटू सिंह, आनंद भगत,गुड्डू खान, सुनील चौधरी, अनुज मडल, प्रदीप ठाकुर आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

क्लब के अध्यक्ष सुभाष मंडल में बताया कि प्रत्येक वर्ष ही क्लब की ओर से सामाजिक कार्य किए जाते हैं। माँ माटी मानुष की सरकार में क्लब को अनुदान राशि मिली है, जिसके चलते क्लब की ओर से बहुत सारे सामाजिक कार्य किया गया है, आगे और भी कार्य किए जाएँगे। इस बार दुर्गापुर बिडला युनीट के चिकित्सक नेत्र जाँच कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा।

हनुमान मंदिर में चोरी का प्रयास विफल

दुर्गापुर के बेनाचिटी ट्रंक रोड स्थित हनुमान मंदिर में चोरों ने दान पेटी चोरी का प्रयास किया। हालांकि उन लोगों को सफलता नहीं मिल पाया। चोरी का शिकायत ए-जोन फ़ाड़ी में दर्ज कर किया गया है।

मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि रविवार रात को चोरों ने मंदिर के दान पेटी को तोड़ कर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उसमें सफल नहीं हुआ। सुबह में जब लोग पूजा अर्चना के लिए गए, तब दानपेटी को क्षतिग्रस्त देखा, तब जिसके बाद लोगों का भीड़ उमड़ गया। मंदिर कमिटी की ओर से शिकायत किया गया।

मंदिर कमिटी के सचिव सूरज देव यादव ने कहा कि पहले भी मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया है। दुर्गा पूजा के समय दान पेटी से नगद निकाल लीया गया था। लेकिन इस बार चोरों को चोरी में विफलता मिली। पुलिस का कहना है कि घटना का जाँच किया जा रहा है।

पीएम के प्रचार वाहन को पुलिस ने रोका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 2 तारीख को सभा को लेकर मंगलवार की सुबह को एक ऑटो में प्रचार किया जा रहा था। डीटीपीएस माया बाजार में उसी दौरान पुलिस ने प्रचार वाहन को रोका और परमिशन के कागजात की मांग की।

कुछ देर तक डीटीपीएस फांड़ी में रोके रखा, फोन आने के बाद छोड़ दिया गया। प्रचार को लेकर भाजपा का कहना है कि शासक दल की पुलिस नरेंद्र मोदी की सभा को करने देना ही नहीं चाहती है, जिसके कारण मैदान का विवाद, इसके बाद अब प्रचार का विवाद समाने खड़ी हो गई है।

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस जितना भी दम लगा ले मगर मोदी जी की सभा 2 तारीख को नेहरू स्टेडियम में ही होगी और इस सभा में काफी संख्या में लोग सभा सुनने के लिए उपस्थित होंगे। आरोप लगाया कि सभा में आने वाले लोगों को भी पुलिस रोकने का प्रयास करेगी, मगर भाजपा कार्यकर्ता रास्ते में तैनात रहेंगे, कहीं गड़बड़ी होगी उसकी सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता वहाँ पहुँचकर आने वाले लोगों को मदद करेंगे।

लीगल अवेयरनेस कैंप का आयोजन

मंगलवार की सुबह को नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल में लीगल अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट लीगल सेल के अमलेन्दू भौमिक (एडीडीआई डिस्ट्रिक्ट जज -1), राजा राय (एडीडीआई -2), डॉ० वीरेंद्र कुमार पाठक,

एडवोकेट मिस पूजा कुमारी, एडवोकेट मोहम्मद अकबर, एडवोकेट शहीद, नेपाली पड़ा हिंदी हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक डॉ० कलामउल हक, स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे। डॉ० कलामउल हक ने बताया कि लीगल अवेयरनेस आयोजित की गई। जिस में स्कूल के छात्रों-छात्राओं को पोस्को एक्ट, लीगल अवेयरनेस, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, चाइल्ड एब्यूज आदि चीजों के बारे में बताया गया।

डॉ. हक ने कहा कि स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मन से बात को सुनें और कुछ-कुछ बातें जानने के लिए जजों से टिप्स लिया। इस तरह के अवेयरनेश में आगे और कार्य किए जाएँगे, ताकि बच्चों में जागरूकता बढ़े।

Last updated: जनवरी 29th, 2019 by Durgapur Correspondent