Site icon Monday Morning News Network

ख़बरें दुर्गापुर की

फ़ाइल फोटो

मछली पकड़ने के लिए तालाब में जाल फेंका और चोरी की गई बाइक फंस गई

बुद्ध बुद्ध थाना अंतर्गत सुखडाल इलाके के तालाब में कुछ मछुआरे मछली पकड़ने के लिए बुधवार की सुबह गए थे. तालाब में जब जाल फेंका और उसे खींचने लगे तब भारी लगने लगा, मछुआरे समझे कि कोई बड़ी मछली फंसी है. वे लोग काफी खुशी हुए, जब जाल को खीचने लगे तो कुछ दूर आने के बाद भारी लगने लगा और खींचने में उन लोगों को असुविधा हो रही थी. तब तक और कुछ लोग आ गए और वे लोग भी जाल को खींचने में हाथ लगाया.

काफी खींचने का प्रयास किया, मगर जब जाल को नहीं खींच पाए, तब पानी में उतर कर देखा, तो चोरी की गई बाइक जाल में फंसी हुई थी. यह देख मछुआरे काफी नाराज हुए. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पुलिस पहुँच कर बाइक को जब्त कर थाने ले गई. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले बुदबुद इलाके से लालटू सेनगुप्ता नाम का व्यक्ति का बाइक चोरी हुआ था, जो बुदबुद थाने में शिकायत की थी. उसके बाद पुलिस ने लालटू सेनगुप्ता को सूचना दिया और वे अपने कागजात लेकर थाने पहुँचे और गाड़ी को उद्धार कर घर ले आए.

महिला का हार, महिला छिनताईबाज लेकर फरार

बुधवार की सुबह दुर्गापुर स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म से ट्रेन पकड़ रही महिला के गले से एक महिला छिनताईबाज सोना का हार छिनताई कर फरार हो गई. घटना को लेकर दुर्गापुर स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय में मामला दर्ज कराया गया. जहाँ मामले की जाँच रेलवे की पुलिस कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुरूलिया जिला के रघुनाथपूर निवासी शुभ्रा बीद अपने पिता के घर बड़जोड़ा गई थी और वहाँ से घर लौटने के लिए दुर्गापुर स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म से बर्द्धमान-पुरूलिया लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए आई थी. जिस समय ट्रेन पकड़ रही थी, उसी दौरान एक महिला छिनताईबाज ने पीछे से महिला के गले से सोना का हार छिनताई कर फरार हो गई. महिला ने शोर मचाया, लेकिन महिला छिनताईबाज भागने में कामयाब रही.

सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत

सड़क हादसा में मंगलवार की रात दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भेज दिया। घटना दुर्गापुर थाना इलाके के लालमैदान सड़क पर हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीरभूम के निवासी प्रतीक दास (35) अपने दोस्त के साथ स्कूटी से दुर्गापुर में किसी रिश्तेदार के पास जा रहे हैं।

तभी एक अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार कर फरार हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जम गई और स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी, दुर्गापुर थाना घटनास्थल पर पहुँचकर रास्ते में पड़े दोनों युवक को दुर्गापुर के स्टील प्लांट के में अस्पताल में ले गई, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत बताया, उसके बाद वहाँ से पोस्टमार्टम के लिए महकमा अस्पताल में भेज दिया, एक का परिचय पुलिस को मिली है जबकि दूसरे युवक की परिचय नहीं मिला है।

तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

तीन सूत्री मांग को लेकर बुधवार को रेलवे पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से दुर्गापुर स्टेशन मास्टर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर एस.दास को ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन कर रहें सोमनाथ बनर्जी और राजा बनर्जी ने बताया कि दो सुपरफास्ट ट्रेन अग्निवीणा और कोलफील्ड सुबह के समय दुर्गापुर स्टेशन से होकर हवड़ा के लिए जाती है, लेकिन ट्रेनों में इतना भीड़ होता है कि सैकड़ों यात्रियों को हावड़ा का सफर ट्रेन में खड़े होकर करना पड़ता है।

हम लोगों की मांग रही है कि दोनों ट्रेनों में बोगी को बढ़ाया जाए, जिससे यात्रियों को सफर करने में कोई असुविधा न हो सकें। मौजूदा समय में सोलह बोगी को लेकर ट्रेन चल रही है, जबकि रेलमंत्री ने यात्रियों की संख्या को देखते हुए ट्रेन में बोगी बढ़ाने का निर्देश दिया था। संख्या 24 से 28 बोगी के करने से यात्रियों का सफर बेहतर होगा। रेलमंत्री ने दुर्गापुर से हावड़ा के लिए नया ट्रेन चालू करने की बात अपने बजट पेश के दौरान कहे थे,

लेकिन अब तक नया ट्रेन दुर्गापुर को नहीं दिया गया। दो सुपरफास्ट ट्रेन के बाद सुबह के समय ही एक नया ट्रेन हावड़ा के लिए दिए जाने से लोगों की भीड़ सुबह के समय में कम होगा। स्टेशन मास्टर एस.दास ने कहा कि ज्ञापन पत्र आसनसोल डीआरएम कार्यालय में भेज दिया जाएगा।

Last updated: नवम्बर 28th, 2018 by Durgapur Correspondent