Site icon Monday Morning News Network

ख़बरें दुर्गापुर की

फ़ाइल फोटो

वृद्धा के गले से हार छिनकर छिनतईबाज हुआ फरार

दुर्गापुर -गुरुवार की रात को कोकोवेन थाना अंतर्गत 42 नंबर वार्ड स्थित शुभाष पल्ली के बी-ब्लॉक में एक वृद्धा घर से निकल कर दुकान पर जा रही थी. उसी दौरान दो युवक बाइक से उतरकर वृद्धा के गले से हार छनतई कर भाग निकले. जब वृद्धा ने चिल्लाना शुरू किया, तो लोगों की भीड़ जमा हो गई. तब तक छिनतईबाज भाग निकले थे.

वृद्ध महिला माया उपाध्याय (70) ने बताया कि दो युवक सिर में हेलमेट पहने हुए थे और उतरते ही हमें पकड़ लिया और गले से हार छीन कर ले भागे. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और जाँच पड़ताल कर अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया. इलाके में घटना को लेकर आक्रोश है.

मछली पट्टी में लगी आग पाँच दुकानें जलकर राख

दुर्गापुर -बीती रात को बेनाचिटी बाजार के मछली पट्टी में आग लग गई और आग की लपटें बहुत तेजी से बढ़ने लगी. आग ने पाँच दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग का एक इंजन घटनास्थल पर पहुँचा. काफी मस्कत करने के घंटों बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी है, अगर दमकल का इंजन समय पर नहीं पहुँचता तो आग भयावह हो सकती थी. बहुत दुकानों को जलाकर राख कर देती.

मगर समय पर आ जाने से आग पर काबू पा लिया गया. कुछ लोगों ने बताया कि बाजार के चारों तरफ विद्युत लाइन के तार इधर-उधर से जुड़े हुए हैं, इसके अलावा बाजार का कोई प्लेन नहीं है. किसी भी तरह इधर-उधर करके चल रहा है. जब कभी भी बड़ी आग लग जाने से दमकल का इंजन भी पहुँच नहीं पाएगा. पाँच दुकानों में एक दुकान सब्जी की है, बाकी चारों ही मछली की दुकान है. दुकानदारों ने बताया कि इस अग्निकांड से हजारों रुपए की क्षति हुई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और आग लगने की जाँच पड़ताल कर रही है.

महाराष्ट्र का लापाता व्यक्ति दुर्गापुर से बरामद

दुर्गापुर -महाराष्ट्र के वर्धा जिले का निवासी प्रकाश बेदी दुर्गापुर से बरामद हुआ। वह एक वर्ष से घर से लापता होकर दुर्गापुर आ गया था। शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने उसे परिवार वालों के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि एक वर्ष पहले घर से लापता होकर प्रकाश बेदी दुर्गापुर आ गया था। वह विधाननगर अस्पताल के पास बस पड़ाव में रहता था। इलाके के लोग उसे खाना देते गए। काफी पूछताछ के बाद वह कुछ दिन पहले अपने घर वालों का नंबर बता पाया।

जिस नंबर पर सम्पर्क कर इलाके के लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दिया। सूचना पाकर मौसा मुन्ना शंकर पालियाल शुक्रवार को दुर्गापुर पहुँचे। जहाँ ट्रैफिक अधिकारी हरिशंकर यादव, चिन्मय चक्रवर्ती की उपस्थिति में परिवार वालों को सौंपा गया। इलाके के अमित चक्रवर्ती, परितोष प्रामाणिक सहित अन्य लोगों ने उसे घर वालों तक पहुँचाने में मुख्य भूमिका निभाया। घर वालों ने भी उनलोगों को धन्यवाद दिया।

Last updated: अक्टूबर 26th, 2018 by Durgapur Correspondent