Site icon Monday Morning News Network

खबरें दुर्गापुर की

फ़ाइल फोटो

अवैध वसूली को लेकर स्थानीय लोगों एवं चालकों ने किया सड़क जाम

दुर्गापुर -बीते रात को दुर्गापुर बैरेज के समीप सिविक वॉलिंटियर पुलिस द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली को लेकर बैरेज के ऊपर भीड़ जम गई। भीड़ को देखते हुए बांकुड़ा जाने वाली रूट की बस के ड्राइवरों ने उतर कर प्रतिवाद करना शुरू कर दिया। सिविक वालंटियर द्वारा चालकों के साथ गाली गलौज तथा मारपीट की घटना के बाद बस चालकों ने बैरेज पर गाड़ी को तिरछा कर लगा दिया और प्रतिवाद करने लगे।

बांकुड़ा जाने वाली रास्ता पूरा बंद हो गया। करीब आधा घंटा से अधिक समय तक रास्ता बंद होने पर दुर्गापुर कोकोवेन थाना घटनास्थल पर पहुँची और बांकुड़ा बडजोडा थाना भी पहुँची और लोगों को समझा कर वहाँ से हटाया। लोगों का आरोप है कि प्रतिदिन पुलिस और सिविक वॉलिंटियर एक साथ मिलकर ट्रक चालकों से अवैध रुपये वसूली करते हैं, जिसके चलते रास्ते में जाम की समस्या हो जाती है और जब कोई बोलने जाता है, तो पुलिस उन्हीं लोगों को धमका कर वहाँ से भगा देती है।

2 दिन पहले एसबी मोड़ के समीप ऐसे ही अवैध वसूली की जा रही थी। वहाँ से कुछ दूरी पर बस्ती है, जहाँ लोग रहते हैं, बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गए। लोगों का आरोप है कि कोकोवेन थाना मुचीपाडा, एसबी मोड, बांकुडा मोड़, डीवीसी मोड़ तथा न्यू टाउनशिप थाना हेमसीला स्कूल के समीप, फरीदपुर थाने की पुलिस चासीपाड़ा संलग्न दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तथा वारियाँ थाने की पुलिस घुपचुड़िया मोड़ आदि जगहों से अवैध वसूली करती है। यह घटना 1 दिन की नहीं है दिन प्रतिदिन चालकों को अवैध वसूली का शिकार होना पड़ता है।

परीक्षार्थियों को निःशुल्क परिसेवा देंगे ऑटो चालक

दुर्गापुर -दुर्गापुर शहर के सीएनजी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन की ओर से बताया गया कि उनके द्वारा उच्च माध्यमिक परीक्षार्थीयो को मुफ्त में ऑटो परिसेवा देने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही परीक्षार्थीयो को एक पेन और पानी का बोतल भी दिया जाएगा। यह परिसेवा उच्च माध्यमिक परीक्षा के प्रथम दिन 26 फरवरी से शुरू होगा।

दुर्गापुर स्टेशन से शहर के दस परीक्षा केंद्रों के लिए ऑटो रिक्शा चालक परीक्षार्थियों को छोड़गें। तृणमूल कॉंग्रेस सीएनजी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन के सचिव प्रदीप विश्वास ने कहा कि पिछले साल भी हमारे यूनियन की ओर से उच्च माध्यमिक परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षार्थी को मुफ्त में परिसेवा दी गई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश के अनुसार हम लोग एक दिन परीक्षार्थी को मुफ्त में ऑटो फ्री सेवा दिये थे। इस बार भी दी जाएगी।

Last updated: फ़रवरी 25th, 2019 by Durgapur Correspondent