Site icon Monday Morning News Network

खबरें दुर्गापुर की

फ़ाइल फोटो

डीपीएस का दो दिवसीय वार्षिक समारोह का समापन

विधाननगर स्थित दुर्गापुर पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक समारोह का समापन शनिवार को हुआ। मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसका आनंद लोगों ने उठाया। मौके पर स्कूल के टॉपर छात्राओं एवं विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर दुर्गापुर महिला कॉलेज की प्राचार्य मधुमिता जदोदीया, जिला इंस्पेक्टर ऑफिस स्कूल अनूप कुमार पाल, बंगाल कॉलेज के निदेशक एसी गांगुली,दुर्गापुर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य सोमा राय, एसएसकेएस पब्लिक स्कूल की प्राचार्य कुलजीत कौर आदि मौजूद थे। एसी गांगुली ने कहा कि आज के छात्र ही हमारे देश का भविष्य है। स्कूल उनकी बुनियादी शिक्षा है, ऐसे में बुनियाद को मजबूत करना ही स्कूल का लक्ष्य है।

आज के समय में प्रतियोगिता काफी बढ़ गई है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम करने की जरूरत है। सबसे पहले उन्हें जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना होगा। तभी बच्चे जीवन में आगे बढ़ सकते है। छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में स्कूल महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। समारोह को सफल बनाने में स्कूल के उपेंद्र कुमार शर्मा ,एसबी श्रीवास्तव, दयानंद शर्मा, रविंद्र राय की सराहनीय भूमिका रही।

छठ पूजा कमेटीयो को सम्मानित किया

दुर्गापुर सव -डिबिजनल महाछठ को-ओर्डिनेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा 21 दिसंबर को औधोगिक शहर दुर्गापुर के मेनगेट में आयोजित” सब धरम समन्वय महामिलन महोत्सव -2018 “” के मौके पर दुर्गापुर सव-डिबिजन के 23 छठ पूजा घाट कमेटी को मान -पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथियों में गलसी के तृणमूल कांग्रेस के विधायक आलोक मांझी, दुर्गापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्री के महासचिव भोला भगत, पानागढ़ के युवा समाज सेवी सत्य प्रकाश केशरी, दुर्गापुर नगर निगम की एमआईसी राखी तिवारी, काउंसिलर सुशील चटोपाध्याय, असीमा चक्रवती, भोजपुरी मंच के प्रेसिडेंट डा. सत्यदेव ओझा, माया बाजार के युवा समाज सेवी शंभू दास, वारिया फांड़ी के प्रभारी अखिल मुखोपाध्याय आदि उपस्थित थे।

सभी ने इस तरह के आयोजन की प्रस्तुती के लिये आयोजक सोसायटी को बधाई देते हुये सहयोग का आश्वासन दिया। सोसायटी के कनभेनर सह दुर्गापुर नगर निगम के एमआईसी सह काउंसिलर ने लोक गायक महेश प्रसाद लिमका को सम्मानित करते हुये कहा, अगले साल 2019 में 3 दिसंबर को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा शहर के किसी मुख्य स्थान पर लगाई जायेगी। समारोह को सफल बनाने में अशोक पांडेय, बाबू प्रसाद आदि सक्रिय रहे। समारोह में आये लोगों में ठेकुआ वितरित किया गया। समारोह में मशहूर भजन गायक महेश प्रसाद लिमका जी के गाये भजनों पर लोग झूमते रहे।

भारतवर्ष के इतिहास में मतुवा महासंघ की अपनी पहचान : सांसद

दुर्गापुर इस्पात नगर के एक नंबर वार्ड धोबी घाट इलाके में शनिवार को ऑल इंडिया मतुवा महासंघ दुर्गापुर महकमा कमेटी की ओर से बड़ी माँ वीणा पानी ठाकुर के जन्म सतवर्ष उत्सव एवं हरि गुरु चांद मंदिर के वार्षिक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 2 दिन व्यापी चलने वाली वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर वन गाँव लोकसभा के सांसद एवं महासंघ के संघातधिपति ममता ठाकुर उपस्थित थे। ममता ठाकुर से मिलने के लिए दूर-दराज के भक्त समेत इलाके से काफी लोगों की भीड़ जमा हुई थी।

ममता बाला ठाकुर ने कहा कि पूरे भारतवर्ष के इतिहास में मतुवा महासंघ की अपनी पहचान है। तृणमूल सरकार गठन के समय भी मतुवा संघ की भागीदारी रही थी। मतुवा संघ से जुड़े लोगों को सामाजिक न्याय दिलाने के साथ-साथ उनके अधिकार रक्षा के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी सरकार आसाम में एनआरसी के तहत बंगालियों को खदेडना चाहती है, जो कभी भी संभव नहीं है। हमारी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एनआरसी पर मोदी सरकार को घेरा है और जो 40 साल 50 साल से रह रहे हैं, वह भारत के नागरिक हैं।

मोदी सरकार सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है, लोगों को आपस में लड़ाने के सिवा और कुछ नहीं किया, कारणवश लोगों की कुछ समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। उनका समाधान के लिए सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है। आने वाला लोकसभा चुनाव में मतुवा समाज के अधीन लोगों को तृणमूल सरकार के सहयोग में प्रचार कर उन्हें जीत दिलानी होगी। मौके पर संघ के दुर्गापुर शाखा के सचिव मनोरंजन राय, अध्यक्ष शिप्रा सरकार, पूर्व चेयरमैन रमा प्रसाद हलदार, रीना चौधरी, असीमा चक्रवर्ती, मोनी दासगुप्ता, एमआईसी राखी तिवारी समेत संस्था के कार्यकर्ता मौजूद थे।

तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेला

शहर के सिटी सेंटर स्थित चतुरंग मैदान में शुक्रवार से दुर्गापुर आराधना सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेला शुरू की गई। मेला का उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर दुर्गापुर महकमा शासक डॉक्टर श्रीकांत पालि,दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्थी के अलावा विशिष्टगण उपस्थित थे।

उत्सव का उद्घाटन अतिथियों के हाथों किया गया। इस दौरान महकमा शासक श्रीकांत पालि ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए संस्था द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। लोग अपने काम-काज के दौरान अक्सर अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। इस परिस्थिति में संस्था लोगों को उत्सव के जरिए एकजुट कर उनके स्वास्थ्य की जाँच के साथ- साथ जागरूक करने का प्रयास कर रही है।

दूसरे संस्थाओं को भी इस तरह के समाज कल्याण कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। आयोजकों ने बताया कि स्वास्थ्य मेला उत्सव में शहर के नामी अस्पतालो की ओर से शिविर लगाया गया है। जहाँ लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी। मेले का समापन 24 दिसंबर को किया जाएगा।

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2018 by Durgapur Correspondent