Site icon Monday Morning News Network

ख़बरें दुर्गापुर की…

फ़ाइल फोटो

नदी में तैरता महिला का शव मिलने से सनसनी

दुर्गापुर -दुर्गापुर थाना अंतर्गत में गेट तमला ब्रिज संलग्न नदी में महिला का शव पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर दुर्गापुर थाना घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। तमला ब्रिज के हुचुक डांगा पाड़ा के नदी किनारे से पाइप लाइन गुजरा है। पाइप लाइन से सटे पानी में एक पीले रंग के बोरा तैरता स्थानीय लोगों ने देखा खबर फैलते ही नदी किनारे काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और बोरा को खोला तो उसमें महिला का शव देखा। महिला का पैर बंधा हुआ था, उसके सर पर गहरे चोट के निशान पाए गए एवं मुँह से गाज निकला हुआ था। महिला के दाहिना उंगली सोने की रंग जैसी की एक अंगूठी पाई गई। अंगूठी में लाल रंग का पत्थर जड़ा हुआ था। शव फूल जाने के कारण दुर्गंध निकल रहा था। शव को देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि महिला को किसी ने पीटकर हत्या कर दी है एवं शव को बोरे में बंद कर उसे नदी में फेंक दिया है। इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

युवक ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली

दुर्गापुर -दुर्गापुर के फरीदपुर फांड़ी अन्तर्गत चौदह नंबर वार्ड नतुनपल्ली इलाके के सन्नी राय (27) ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली ।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया ।मिली जानकारी के मुताबिक सन्नी बीते रविवार को पारिवारिक अशांति के वजह से ज़हर खा ली थी ।परिवार के लोगों ने ईलाज के लिए दुर्गापुर के एक नीजि अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

इस्पात नगरी हिंदी जूनियर हाई स्कूल का मेयर ने किया उद्घघाटन

दुर्गापुर -दुर्गापुर के इस्पात नगर स्थित भावा रोड स्थित मेघनाद साहा उच्च विद्यालय प्रांगण में सोमवार को इस्पात नगरी हिंदी जूनियर हाई स्कूल का नये सिरे से उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्थी, दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा केंद्र के विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, एमआईसी धर्मेंद्र यादव सहित बोरो चेयरमैन,एमआईसी एवं विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद थे। विद्यालय का उद्घाटन अतिथियों के हाथों फीता काटकर किया गया।

अब सरकारी तौर पर स्कूल को हर सुविधा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर इस्पात नगरी हिंदी जूनियर हाई स्कूल बरसों पहले दुर्गापुर इस्पात प्रबंधन के अधीन संचालित किया जाता था। 90के दशक में स्कूल में छात्रों की संख्या कम होने के कारण स्कूल बंद कर दिया गया था। वर्ष 2005 के समय निजी संस्था द्वारा स्कूल को दोबारा चालू किया गया, वर्तमान समय में स्कूल में 8 निजी शिक्षक एवं करीब 160 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं । 4 वर्ष पहले स्कूल को सरकारी मान्यता दिलाने के लिए तत्कालीन वार्ड पार्षद सुस्मिता भुई नेपहल शुरू की थी। लंबे प्रयास के बाद वर्ष 2017 में राज्य सरकार ने जूनियर हिंदी स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी थी।

सोमवार सरकारी तौर पर स्कूल नये तरीके से शुरू किया गया। सरकार की ओर से गेस्ट टीचर के तौर पर अनित चौधरी को नियुक्त किया गया है। स्कूल की शिक्षा को जारी रखने के लिए पुराने शिक्षकों की नियुक्ति बरकरार रहेगी। इस दौरान मेयर दिलीप अगस्ति ने कहा कि मां माटी मानुष की तृणमूल सरकार जन-जन तक शिक्षा पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। दुर्गापुर औद्योगिक शहर होने के कारण विभिन्न राज्यों के लोग शहर में निवास करते हैं।

शहर के लोगों के बच्चों को पढ़ने के लिए हिंदी स्कूलों की पहले बहुत कमी थी। वर्तमान समय में स्कूलों की संख्या बढ़ने से छात्रों को शिक्षा के लिए सुविधा मिली है। विधायक विश्वनाथ पड़ियाल ने कहा कि स्कूल के विकास के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। मंच का संचालन नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर कलिमुल हक ने किया।

बंगाल कॉलेज अफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीसीईंटी) का स्थापना दिवस मनाई गई

दुर्गापुर -दुर्गापुर के विधान नगर स्थित बंगाल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीसीईंटी) का 17वां स्थापना दिवस सोमवार को कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित की गई। समारोह में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. मुमताज संघमित्रा, सीएमईआरआई सीएसआईआर के निर्दशक डॉ.हरीश हिरणी, कालेज के निर्दशक ए.सी. गंगुली,डीपीएल के अनुप घोषल उपस्थित थे। दीप प्रज्जवलित के साथ समारोह का उद्घाटन किया गया। कालेज के छात्र-छात्राओं ने नृत्य संगीत व नाटक प्रस्तुत किया।

दो छात्रा को बेहतर प्रर्दशन के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. मुमताज संघमित्रा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में सरकारी एवं निजी इंजीनियरिंग कालेज बेहतर ढंग से चल रही है । जिस प्रकार से सरकारी इंजीनियरिंग कालेज से छात्र-छात्राएं को अच्छी कंपनियों में नौकरियाँ मिल रही है ठीक उसी प्रकार से निजी इंजीनियरिंग कालेजों से भी छात्र-छात्राओं को नौकरी मिल रही है ।इस कालेज से भी अनेक छात्र-छात्राएं विदेश के कंपनियों में नौकरी कर रही है । उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि अच्छी कंपनी में काम करना है तो बेहतर परफोर्मेंस करना होगा ।शिक्षकों से शिक्षा प्राप्त करते हुए भी अलग से काम करना होगा ।

यह कोई जरूरी नहीं है कि सरकारी कालेज में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को ही अच्छी नौकरी मिलती है बल्कि निजी इंजीनियरिंग कालेजों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को भी अच्छी नौकरी मिलती है। पढ़ाई के प्रति ईमानदारी रखना होगा। डॉ. हरीश हिरणी ने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ाई करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अच्छी नौकरी नहीं मिल जाती है ,नौकरी प्राप्त करने के लिए हर छात्र-छात्राओं में नया टेक्नोलोजी पर काम करना है।

Last updated: सितम्बर 3rd, 2018 by Durgapur Correspondent