Site icon Monday Morning News Network

खबरें दुर्गापुर की

फ़ाइल फोटो

सीएम द्वारा किए जा रहे कार्यों की जागरूकता को लेकर पदयात्रा

आगमी 19 जनवरी को कोलकाता की बिग्रेड मैदान में तृणमूल कॉंग्रेस का सभा होने जा रही है, जिस के समर्थन में सभा को सफल बनाने को लेकर शनिवार को शहर के भिरंगी मोड़ में पूर्व सांसद सह श्रमिक नेता आनंद गोपल मुखर्जी की मूर्ति से दो नंबर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस, महिला तृणमूल कॉंग्रेस, युवा छात्र तृणमूल कॉंग्रेस और प्राथमिक व माध्यमिक तृणमूल शिक्षक समिति के ओर से पदयात्रा निकाला गया।

पदयात्रा कोर्ट मोड़ होते हुए बरोदा बैंक के समक्ष समाप्त हुआ। इस पद यात्रा का नेतृत्व पूर्व नगर निगम के मेयर अपूर्व मुखर्जी, राखी तिवारी, कल्याण बनर्जी, विप्लव विश्वास ने किया। अपूर्व मुखर्जी ने बताया कि यह यात्रा 12 जनवरी तक शहर की विभिन्न वार्डों से गुजरते हुए लोगों के समक्ष राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य की सबूज साथी, युवा साथी, कन्याश्री, स्वस्थ्य साथी, जैसी योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में भी लोगों को लिफलेट के मध्यम से बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि 170 किलोमीटर तक यह यात्रा सात दिनों तक पूरा किया जाएगा। बारह जनवरी को गोपलमाठ में जाकर यात्रा समाप्त होगा। इस दौरान विदुत मंडल, राजू सिंह, चंदन साहा, रमा प्रसाद हलदार, देवाशीष आचार्य मौजूद थे।

राज्य में शिक्षकों को विशेष सुविधा सिर्फ तृणमूल ने दिया – दाशु

वेस्ट बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टिचर एसोसिएशन का सभा शनिवार को सिटी सेंटर स्थित सिद्ध कानू स्टेडियम में आयोजित किया गया । सभा में पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष वी.शिवदासन दासु ,कार्यकारणी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी,दुर्गापुर नगर के मेयर दिलीप अगस्ती,संगठन के अध्यक्ष रजीव मुखर्जी,कार्यकारणी अध्यक्ष डाॅ कलिमूक हक मौजूद थे ।

सभा को संबोधित करते हुए जिला तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष शिवदासन दासु ने कहा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में विकास किया है वैसा विकास 34 वर्षों के वाममोर्चा की सरकार भी नहीं कर पाया है ।शिक्षकों की वेतन हर महीने के एक तारीख को कर दिया जाता है ।साथ ही शिक्षकों हर असुविधा का ख्याल रखा जा रहा है ।

स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए साबूज साथी योजना के तहत साइकिल,लडकियों के लिए कन्याश्री योजना,लड़के के लिए युवाश्री,याहि नहीं अल्पसंख्यक के लिए विशेष सुविधा,पैसे की कमी से जो लड़के लड़कियाँ आगे की पढ़ाई पूरा नहीं कर सकते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री ने सहायता राशि प्रदान किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में छोटे बच्चे के लिए कपड़े जूते,बैग,एवं मध्य भोजन का व्यवस्था किया गया है ताकि बच्चे भविष्य में अच्छे नागरिक बन सकें ।उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि आगमी 19 जनवरी को तृणमूल कॉंग्रेस का बिग्रेड सभा को सफल बनाते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हाथों को मजबूत करें ।

Last updated: जनवरी 5th, 2019 by Durgapur Correspondent