Site icon Monday Morning News Network

“तृणमूल अवैध वसूली टैक्स” पर चल रही बंगाल सरकार -नरेंद्र मोदी

राज्य में टीएमसी कैडर जैसी पुलिस की भूमिका – दिलीप घोष

नेहरू स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री की सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पुलिस की भूमिका राज्य में तृणमूल की दलाली करने जैसी हो गई है। पुलिस एसपी, थाना प्रभारी, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं सिविक जवान को कैडर बना दिया गया है।

बालू, कोयला एवं लोहा चोरी का सिविक कैडरों द्वारा रुपया उगाही की जा रही है। तृणमूल की दलाली करने वाली हर पुलिस अफसरों पर भाजपा निगरानी रखे हुए हैं। सब हिसाब एक साथ सूद समेत लिया जाएगा। लोकतंत्र नाम का चीज राज्य में नहीं रह गया है। ममता बनर्जी पुलिस अफसरों के द्वारा राज्य का संचालन करवा रही है।

पुलिस अफसरों को यह सोचना होगा, आईपीएस अफसर एवं थानाध्यक्ष इस समाज के लोगों के सेवा एवं सुरक्षा करने के लिए बनाई गई है। लेकिन अफसर तृणमूल के नेताओं के घर के काम से लेकर संगठन का कार्य को संभाल रहे हैं। राज्य भर में अलोकतांत्रिक नीति के खिलाफ भाजपा आंदोलन में जुट चुकी है। भाजपा दरवाजे पर खड़ा है, अब भाजपा के इरादे को कोई नहीं रोक सकता।

राज्य की जनता बदलाव के मूड में है, राज्य की जनता जल्दी सोच ले तो बदलाव निश्चित है। तृणमूल दुर्गापुर के नगर निगम चुनाव एवं पंचायत चुनाव में धांधली कर एवं गुंडागर्दी कर यह सोच रही है कि लोकसभा भी वह जीत लेगी। 2019 में तृणमूल का सपना सपना ही रह जाएगा क्योंकि सैनिक बल के मौजूदगी में लोकसभा का निष्पक्ष चुनाव होगा। जिसमें राज्य में 23 सीट भाजपा लायेगी। सभा के दौरान भाजपा के राज्य प्रभारी कैलाश विजयर्वीय, मुकुल राय, संतायन बासु,समीर भट्टाचार्य, राहुल सिंन्हा, संजय सिंह, डॉ. सुभाष सरकार, लखन घोरूई मौजूद थे।

बंगाल में सत्ता परिवर्तन का वक्त आ गया – बाबुल

केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम बदल कर राज्य सरकार अपना नाम देकर राज्य के लोगों को धोखा दे रही है दीदी। उक्त बातें शनिवार को नेहरू स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री सभा के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इस बार बजट पेश हुआ है, उससे हर वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा।

सबका साथ सबका विकास स्लोगन को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग इस राज्य में सत्ता परिवर्तन करे। 2019 के लोकसभा चुनाव में दीदी की विदाई निश्चित है और आने वाले 2021 की राज्य के विधान सभा चुनाव में भाजपा का सरकार बनना तय है।

सुप्रियो ने कहा तृणमूल कॉंग्रेस के लोग भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठे मामले दर्ज करा कर फंसा रहे हैं , लेकिन इसका जवाब 2019 की लोकसभा चुनाव में मिल जाएगा।

दोपहर तक वीआईपी चेयर रही खाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर जहाँ कार्यकर्ता उत्साहित दिखे, सुबह से नेहरू स्टेडियम में जनता का इंतजार करते भाजपा नेताओं को देखा गया। मगर दोपहर 12:00 बजने के बाद भी जब वीआईपी चेयर खाली रही, तो  जिला अध्यक्ष लखन घरुई ने पीछे  बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं को वीआईपी चेयर में आकर बैठने को कहा।

कुछ नेताओं का कहना था इस सभा में शिल्पाँचल में रहने वाले लोगों की उपस्थिति कम रही, अधिकत्तर झारखंड, बिहार, पुरुलिया, बांकुड़ा, नवदीप आदि जगहों  से लोग पहुँचे थे।

दुर्गापुर स्टील प्लांट श्रमिक की उपस्थिति नहीं रही। दूर-दूर से आने वाले लोगों के लिए शौचालय का अभाव देखा गया। बाहर खड़े होकर जहाँ-तहाँ शौच करते लोग देखे गए। इसको लेकर लोगों में आक्रोश का माहौल भी था। आज सुबह से महिलायेंं-बुजुर्ग सभा में आए थे। उन लोगों को काफी दिक्कत का समाना करना पड़ा।

प्रधानमंत्री ने मंच से लोगों का किया अभिवादन

सभा में उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। साथ में हैं सांसद सह मंत्री बाबुल सुप्रियो, राहुल सिन्हा, दिलीप घोष, लखन घुरुई एवं अन्य प्रतिनिधि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायु सेना के हेलिकॉप्टर से एएसपी स्टेडियम में दोपहर 1 बजकर 56 मिनट पर पहुँचे। उनके आगे और पीछे वायु सेना की दो हेलिकॉप्टर थी। जहाँ प्रधानमंत्री ने अंडाल-सैंथिया रेल लाईन के विद्युतकारण का उद्घाटन किया। 2 बजकर 25 मिनट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर के सभा स्थल के मंच पर पहुँच कर लोगों को हाथ हिलाकर अभिनंदन किया।

इस बीच सभा स्थल पर मौजूद लोगों ने हर-हर मोदी का नारा लगाते हुए उनका स्वागत किया। 2 बजकर 33 मिनट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करना शुरू किए।

प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार की नाकामियाँ और केंद्र सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई

पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में तृणमूल सरकार ने सबकुछ नष्ट कर दिया है और ट्रिपल “टी” यानि तृणमूल तोलाबाजी टैक्स के आधार पर शासन कर रही है। राज्य के कालेजो में बिना तोलबाजी के नामांकन नहीं होता है। इसलिए यहाँ की जनता इसबार तृणमूल का तिरस्कार करे और भाजपा को मौका दे।

मंच से पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आम जनता की सरकार है, इसलिए इसबार बजट भी आमजन को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। 44 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने राज्य की स्थिति और केंद्र सरकार के योजनाओं के साथ-साथ अंतरिम बजट पर जमकर बोले।

प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान लोगों ने पाँच बार हर-हर मोदी का नारा लगाया। 3 बजकर 17 मिनट में प्रधानमंत्री का भाषण समाप्त हुआ। 3 बजकर 45 मिनट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायु सेना के हेलिकॉप्टर से वापस दिल्ली के लिए रवाना हुए।

सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतेजाम

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे। एसपीजी की ओर से पूरे नेहरू स्टेडियम को घेर लिया गया था। इसके अलावा आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दुर्गापुर शिल्पाँचल सहित पूरे इलाके के गली-चौराहे पर पुलिस जवानों की तैनात की गई थी।

दूर-दूराज से आने वाले बसों एवं छोटे- छोटे वाहनों के लिए नेहरू स्टेडियम के विभिन्न जगहों पर स्टैंड बनाई गई थी। जहाँ पुलिस बल को भी तैनात  किया गया था, ताकि कहीं भी भीड़ ना हो। इसको ध्यान रखते हुए सभी स्टैंड के साथ- साथ विभिन्न स्थानों पर पुलिस को तैनात किया गया था, ताकि वाहनों को ठीक जगह पर खड़ा किए जाए, आने- जाने वाले लोगों को असुविधा का समाना ना करना पड़े।

स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर आते ही एसपीजी ने चारों तरफ से घेर कर उन्हें नेहरू स्टेडियम तक ले गये, जहाँ रेलवे के का कुछ प्रोग्राम का उद्घाटन नरेंद्र मोदी जी ने वहाँ से किया। उसके बाद मंच पर लाया गया। मंच पर एसपीजी की टीम के साथ सेंट्रल फोर्स भी विभिन्न जगहों पर लगाए गए थे। मैदान के अंदर राज्य सरकार की पुलिस भी चौकन्ना थी। किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस हर समय तैयार थी।

एक युवक हनुमान का रूप धारण कर प्रधानमंत्री की सभा में पहुँचा

शनिवार को दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में प्रधानमंत्री की सभा को लेकर सुबह से लेकर 12:00 बजे तक लोगों की उपस्थिति बहुत ही कम रही। विभिन्न जिलों से लोग प्रधानमंत्री को देखने के पहुँचे थे। दुर्गापुर में प्रधानमंत्री की सभा को लेकर सुबह से भाजपा कार्यकर्ताओं में एक उत्साह था।

इसी बीच अचानक हनुमान का रूप धारण कर हाथ में गदा और सिर पर कमल फूल का बीड़ा बनाए जय राम का नारा लगाते हुये एक युवक बिहार के बेगूसराय निवासी श्रवण साह अपने चिर परिचित अंदाज में दुर्गापुर की सभा में पहुँचा और मैदान में घूम- घूम कर दर्शकों के समाने खड़े होकर फोटो सेशन कराने लगा।

श्रवण ने बताया कि देश भर में जहाँ भी प्रधान मंत्री की सभा होती है, वह वहाँ पहुँचकर लोगों को उत्साहित करता है। उसने कहा अब तक प्रधानमंत्री के 49वीं सभा में शामिल होकर गर्व महसूस कर रहा हूँ।

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2019 by Durgapur Correspondent