Site icon Monday Morning News Network

सपन घोष साइकल से घर-घर जाकर लोगो को बताएँगे प्लास्टिक के दुष्परिणाम

सपन घोष की साइकल को रवाना करते एसडीएम

साईकिल से चार दिन घूमेंगे श्री घोष

दुर्गापुर -दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड संख्या 32 स्थित पलासडिया व्यवसाय कॉमेटी और स्थानीय पार्षद मानस राय के नेतृत्व में प्लास्टिक एवं थर्माकोल का व्यवहार बंद करने को लेकर मंगलवार की सुबह एक कार्यक्रम आयोजित की गई. इसके साथ ही एक साइकिल पर सवार सपन कुमार घोष को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. सपन घोष दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड संख्या 43 में साइकिल के माध्यम से परिक्रमा करेंगे और लोगों को बताएंगे कि प्लास्टिक और थर्माकोल आदि चीजों का व्यवहार ना करें, इससे नाले, तालाब आदि गंदे होते हैं तथा बरसात के समय वर्षा का पानी जम जाता है और घरों में घुसने लगता है. प्लास्टिक की जगह कपड़े के बैग, पेपर में सामान लेने की बात लोगों तक पहुँचाएंगे. सपन कुमार घोष यह परिक्रमा 4 दिन करेंगे, सुबह से लेकर शाम तक साइकिल चलाकर विभिन्न वार्डों में पहुँचकर घर-घर लोगों को इसकी जानकारी देंगे.

यह आन्दोलन अपने घर से शुरू करे

महकमा शासक शंख सातरा ने इस तरह के उद्योग को सराहा और कहा कि परिक्रमा से लोगों तक यह मैसेज जाएगा इससे लोगों को बहुत ही फायदा मिलेगा और कहा कि यह आंदोलन हम लोगों को घर से ही शुरू करना होगा, तभी जाकर हम प्लास्टिक व कैरी बैग आदि चीजों को बंद कर सकते हैं. लोगों को जागरूक होना होगा, अपने घर से ही लोगों को तथा अपने आसपास पड़ोसियों को इसकी जानकारी देनी होगी. इसके अलावा प्रशासन द्वारा भी विभिन्न बाजारों में प्लास्टिक बंद करने के लिए जागरूकता और छापेमारी अभीयान चलाई जा रही है, साथ ही पकड़े गए लोगों को 500 रुपये का फाइन किया जा रहा है. दुकानदार को तथा जो प्लास्टिक लेकर जा रहे हैं उनको भी फाइन की जा रही है, मगर फाइंन करने से इस समस्या का समाधान नहीं होने वाला है, घरों में आंदोलन शुरू करना होगा जब घर के लोग समझ जाएँगे तो दुकानदार भी कैरी बैग देना नहीं चाहेगा

दुर्गापुर को ग्रीन सिटी का दर्जा दिलाने का प्रयास

आने वाले दिनों में दुर्गापुर को ग्रीन सिटी का दर्जा दिलाने के लिए काफी प्रयास करनी पड़ेगी. इस तरह के अभियान सभी वार्डों में किये जाने की जरूरत है. तभी हम इस पर काबू पा सकेंगे. पार्षद मानस राय ने बताया कि इलाके में थर्माकोल और प्लास्टिक कैरी बैग को बंद कर देना है, जिसको लेकर अभियान चलाई जा रही है आज साइकिल को रवाना किया गया जो विभिन्न वार्डों में घूम कर लोगों को जागरूक करेगा, इसके साथ ही अधिक गर्मी को देखते हुए इलाके में शरबत-पानी पिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सुबह से ही राहगीरों को पानी पिलाई जा रही है. इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव भोला भगत, व्यवसाय कमेटी के अध्यक्ष सत्तो रंजन प्रमाणिक, सचिव तापस माईती, पलासडिया हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक शिव दास चट्टोपाध्याय सहित विशिष्ट व्यक्ति मौजूद थे.

Last updated: जून 19th, 2018 by Durgapur Correspondent