Site icon Monday Morning News Network

नहाने के पहले तेल लगा कर शैंपू से नहाए : जावेद

दुर्गापुर के सिटी सेंटर जंक्शन मॉल में जावेद हबीब ने हेयर एंड ब्यूटी सैलून का उद्घाटन किया. देश के मशहूर हेयर कटर जावेद हबीब ने फीता काटकर और प्रदीप जलाकर उद्घाटन किया. जावेद हबीब से मिलने एवं एक झलक पाने के लिए शहर की काफी महिला, पुरुष एवं नवयूवको की भीड़ जमा हुई. जावेद हबीब ने झड़ रहे बालों एवं बालों को स्वस्थ्य रखने के बारे में बताया कि अच्छी बालों के लिए अच्छा नॉलेज होना जरूरी होता है.

हेयर योगा के जरिए सुंदर एवं स्वस्थ बाल बनाए जा सकते हैं. हेयर योगा का मतलब बालों का लाइफ स्टाइल पर ध्यान देना है. लोगों को अपने बालों को हमेशा साफ रखने का प्रयास करना चाहिए. नहाने के पहले तेल लगा कर शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए, शैंपू चाहे किसी भी कंपनी का हो, लेकिन शैंपू करने से पहले बालों में तेल लगाना न भूले. सरसों का तेल सबसे उत्तम माना गया है, बालों पर तेल लगाना देश की पुराना संस्कृति के संग जुड़ा है.

तेल लगाने के कुछ देर बाद शैंपू करने से बाल कभी नहीं झड़ेंगे और ना ही बाल कमजोर होंगे. इसके अलावा हर दिन सूर्योदय से पहले जगना एवं समय से भोजन करना भी बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर है. सुबह की सूर्य की किरने बालों पर पड़ने से बालों की समस्या काफी कम हो जाती है.

सैलून के संचालक नेहा वर्णवाल एवं विनोद बर्नवाल ने बताया कि दुर्गापुर में प्रथम बार जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी सैलून खोला गया है. जहाँ अत्याधुनिक तरीके से हेयर कटिंग ,स्कीम ट्रीटमेंट किया जाएगा. पूरे देश में जावेद हबीब के करीब 820 सलून है.

Last updated: दिसम्बर 1st, 2018 by Durgapur Correspondent