Site icon Monday Morning News Network

खुदा की इबादत में झुके लाखों सिर

दुर्गापुर ईदगाह में ईद की नामाज

दुर्गापुर -दुर्गापुर शिल्पांचल में मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्यौहार ईद उल फितर शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विभिन्न ईदगाह व मस्जिदों में अल्लाह की इबादत में लाखों सिर झुके। शहर में ईद शांतिपूर्ण और भाईचारा के साथ मनाया गया. विभिन्न स्थानों पर ईद मिलन का आयोजन किया गया. ईद को लेकर मुस्लिम बहुल इलाके व मस्जिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शहर के ओल्ड कोर्ट, नईम नगर, नूरी मस्जिद, अमराई ग्राम, देश बंधू नगर, नेहरू स्टेडियम, चंडीदास, डीडीपीएस के माया बाजार, एमएमसी, पानागढ़ आदि इलाकों में शांतिपूर्ण माहौल में ईद मनाई गई. ईद का पहला नमाज सुबह 8:30 बजे देशबंधु नगर में की गई. उसके बाद नईम नगर के नूरी मस्जिद में 9:00 बजे की गई, नमाज के बाद आपस में गले मिलकर ईद की बधाई दी. उसके बाद सेवईया का लुफ्त उठाया. कुल मिलाकर चारों ओर ईद की रौनक रही. गौरतलब है कि रमजान का पवित्र महीना खत्म होने के बाद शनिवार को ईद धूमधाम से मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोग नए-नए परिधान में सज कर मस्जिदों में पहुँचे. क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी में ईद को लेकर उत्साह देखा गया. सभी ईद की खुशियाँ में सराबोर दिखे. इस ख़ुशी में विभिन्न धर्मों के लोगों ने शिरकत की. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात की गई थी, ताकि कोई गड़बड़ी ना हो. इसके अलावा विभिन्न मस्जिदों के सामने पुलिस बल तैनात किए गए थे. इलाके के पार्षद अपने-अपने वार्डों में नमाज समाप्त होने के बाद ईद की बधाई दी. महकमा शासक शंख सातरा ने भी ईद की बधाई दी.

Last updated: जून 16th, 2018 by Durgapur Correspondent