Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर की ताज़ा ख़बरें

दुर्गापुर की ख़बरें

क्लब की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ

दुर्गापुर -वार्ड संख्या 9 के कनिष्क स्थित कबड्डी क्लब के मैदान में क्लब की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. अतिथियों को सम्मानित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम खत्म होने के बाद विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्य रखे. जिला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी ने कहा कि पौधारोपण करना बहुत ही जरूरी है, हर एक मनुष्य को अपने उम्र के अनुसार पौधारोपण करना चाहिए.

उम्र के साथ पेड़ पौधे भी बड़े हो जाएँगे और देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं. जिससे आँखों की रौशनी भी अच्छी होती है. इसके अलावा प्रदूषण को रोका जा सकता है. सभी संस्थाओं को इस तरह के कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए. तभी जाकर हम पूर्ण रूप से प्रदूषण पर रोक लगा सकते हैं. संस्था की ओर से 100 पेड़ लगाए गए हैं. इस मौके पर 16 नंबर वार्ड पार्षद सुशील चटर्जी, 9 नंबर पार्षद, बोरो चेयरमैन रीना चौधरी, 10 नंबर वार्ड पार्षद राजीव घोष, एक नंबर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यजीत दे, क्लब के अध्यक्ष आशीष सेन, सचिव संजय शाह,9 नंबर वार्ड प्रेसिडेंट सहित तृणमूल कार्यकर्ता एवं इलाके के लोग मौजूद थे. संजय शाह ने बताया कि 9 नंबर वार्ड में क्लब की ओर से 500 से अधिक पेड़ लगाए जाएँगे,आने वाले दिनों में और भी विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाए जाएँगे.

सेवानिवृत्त कर्मियों ने एचएससीएल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

दुर्गापुर -दुर्गापुर इस्पात नगर संलग्न एचएससीएल कॉलोनी मैदान में शनिवार की देर संध्या हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (एचएससीएल) एक्स इंपलाई वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. जहाँ कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों सेवानिवृत्त कर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, एमआईसी धर्मेंद्र यादव, धृति बनर्जी आदि उपस्थित थी. समारोह के दौरान एसोसिएशन की नई कमेटी का गठन किया गया.

जिसमें अध्यक्ष एके गुप्ता, सचिव एमके झा को नियुक्त किया गया. अतिथियों के हाथों कारगिल युद्ध में लड़ने वाले जवान प्लेन फाइटर प्रजेश बनर्जी को सम्मानित किया गया. इस दौरान अध्यक्ष एके गुप्ता ने एचएससीएल कंपनी पर भ्रष्टाचार सहित कई आरोप लगाएं. श्री गुप्ता ने कहा कि एचएससीएल कंपनी के अधीन कार्यरत श्रमिकों में 90 प्रतिशत श्रमिकों का राशि बकाया है. 2002 में दबाव देकर कंपनी सभी श्रमिकों को बीआरएस के तहत रिटायरमेंट दिलाई थी. पे-कमीशन सहित कई तरह के मिलने वाले राशि कम्पनी अपने अधीन रख ली है. जिस कारण कंपनी के पास में श्रमिकों का करोड़ों रुपया बकाया रह गया है. 2002 से अभी तक बकाया राशि की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है.

एचएससीएल के क्वार्टरों के आवंटन प्रक्रिया में कंपनी भ्रष्टाचार नीति अपनाई है. कंपनी के लोगों को क्वार्टर न देकर बाहरी लोगों को उचि दामों में क्वार्टर बेचा गया है. कंपनी के सेवानिवृत्त श्रमिकों को कुछ क्वार्टर दिया गया था. लेकिन किराए के तौर पर मोटी रकम वसूल रही है. क्वार्टर देने के पहले श्रमिकों से सिक्योरिटी मनी के तौर पर लाखों रुपया कंपनी ने लेकर रखी है. एसोसिएशन की ओर से सेवानिवृत्त श्रमिकों का बकाया राशि की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. एचएससीएल के क्वार्टरों के आवंटन प्रक्रिया में कंपनी भ्रष्टाचार नीति अपनाई है. कंपनी के लोगों को क्वार्टर न देकर बाहरी लोगों को उचि दामों में क्वार्टर बेचा गया है. कंपनी के सेवानिवृत्त श्रमिकों को कुछ क्वार्टर दिया गया था.

लेकिन किराए के तौर पर मोटी रकम वसूल रही है. क्वार्टर देने के पहले श्रमिकों से सिक्योरिटी मनी के तौर पर लाखों रुपया कंपनी ने लेकर रखी है. एसोसिएशन की ओर से सेवानिवृत्त श्रमिकों का बकाया राशि को लेकर एवं क्वार्टरों को कंपनी के हाथों मुक्त कराने को लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा. मौके पर उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सचिव एमके झा, सहसचिव अलक सिंह, कोषाध्यक्ष शिवकुमार राना,एसके साहा, बीके तिवारी, आरपी यादव, एएस भगत, आरजे शर्मा आदि उपस्थित थे.

सिलचर घटना के प्रतिवाद में तृणमूल ने मनाया काला दिवस

दुर्गापुर -आसाम के एनआरसीआर की ओर से द्वितीय तालिका प्रकाशित की गई थी, जिसमें देखा गया कि 40 लाख लोगों का नाम हटा दिया दिया गया है. उसी के प्रतिवाद में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने 8 सांसद और विधायक प्रतिनिधियों को वहाँ जाँच पड़ताल करने के लिए भेजी थी. मगर सिलचर एयरपोर्ट पर उतरते ही आसाम की पुलिस ने उन लोगों के साथ बदसलूकी के साथ धक्का-मुक्की भी की ओर उन लोगों को वहाँ पहुँचने नहीं दिया गया. एयरपोर्ट से ही लौटा दिया गया.

इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यभर में काला दिवस मनाई जा रही है. इसी के तहत दुर्गापुर के सिटी सेंटर 22 नंबर वार्ड कार्यालय ऑफिस के समीप से एक रैली निकाली गई, जो बिग बाजार एवं विदिशा मोड़ होते हुए कविगुरु में जाकर समाप्त हुई. 22 नंबर वार्ड की पार्षद सह उप-मेयर अनीता मुखर्जी ने बताया कि नरेंद्र मोदी की सरकार को धिक्कार है. भाजपा सरकार सत्ता में आने के पहले बहुत बड़े-बड़े वायदे जनता किये थे, कि देश से भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, काला धन वापस लाएंगे और जनता के जनधन खाते में 15 लाख रुपए दिया जाएगा. मगर 4 साल बीतने के बाद भी एक भी वादे पूरे नहीं हुए 2019 के चुनाव में भारतवर्ष की जनता उनको जवाब देगी. इस मौके पर काफी संख्या में इलाके के तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे.

बंद पड़े एमएमसी स्कूल को खोलने का पूर्व छात्रों ने किया ऐलान

दुर्गापुर: दुर्गापुर के वी के नगर स्थित एमए एम सी हाई स्कूल प्रांगण में रविवार प्रचेष्ठा संस्था की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जहाँ हाई स्कूल के पूर्व छात्रों एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सभी एक दूसरे से मिलकर बंद पड़े स्कूल को दोबारा खोलने के लिए का घोषणा किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य टेक्निकल जॉइंट सचिव सुपर्ण राय चौधरी, उप मेयर अनिंदिता मुखर्जी, पार्षद देवव्रत साई उपस्थित थे।

संस्था के अध्यक्ष देवनाथ मुखर्जी, सचिव सोमेन रावत ने कहा कि वर्ष 1975 वर्ष में एमएमसी हाई स्कूल से शिक्षा पूरी करने वाले छात्र-छात्राएं देश-विदेशों में अपने कर्म जीवन में व्यस्त हैं । सोशल मीडिया एवं विभिन्न तरीके से पुराने छात्रों के साथ संपर्क कर संस्था का गठन किया गया है । वर्ष में एक बार सभी छात्र एक मंच पर उपस्थित होकर मिलन समारोह का आयोजन करते हैं। पुराने शिक्षक शिक्षकों के साथ मिलकर अपार हर्ष होता है। संस्था द्वारा स्कूल को दोबारा चालू करने के लिए प्रयास शुरू किया गया है। राज्य सरकार को इस मामले से अवगत कराया जाएगा मौके पर संस्था की सोनाली भट्टाचार्य मौजूद थी।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर शौचालय बंद होने से लोगों को परेशानी

दुर्गापुर: बंद पड़ी हुई है दो नंबर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सड़क के किनारे दो शौचालय है । शौचालय रहने के बावजूद में गाड़ी चालक और राह चलते लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड रहा है। जानकारी के मुताबिक कुछ महीना पहले कांकसा के बांसकोपा के समीप टोल-प्लाजा बनाई गई थी और टोल प्लाजा के सामने ही दो शौचालय बनाये गए थे जो बंद पड़ी हुई है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

गाड़ी चालक टोल टैक्स में पैसा जमा करते हैं ताकि सुविधा मिले मगर शौचालय बंद होने के कारण उन लोगों को रात के अंधेरे में भी खुले में शौच के लिए जाना पड रहा है । केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है और पश्चिम बंगाल की सरकार निर्मल बांग्ला अभियान जहाँ बार-बार कहा जा रहा है कि शौचालय खुले मैदान में ना जाएं मगर शौचालय रहने के बावजूद ताले बंद पड़े हैं तो लोग जाएं कहां । इस पर सरकार को देखनी चाहिए आखिरकार गाड़ी चालक टोल टैक्स से लेकर सब कुछ वह कर रहे हैं मगर उन लोगों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है।

Last updated: अगस्त 12th, 2018 by Durgapur Correspondent