Site icon Monday Morning News Network

जिसे छोटी पार्टियाँ रोकना चाहती है, वह भाजपा, देश के अस्सी फीसदी पर राज कर रही है : दिलीप घोष

सभा की फ़ाइल फोटो

भाजपा की सभा को प्रशासन द्वारा रोके जाने के प्रयास से बिफरे दिलीप घोष

दुर्गापुर के सागर भांगा वीडियो ऑफिस मैदान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सभा को प्रशासन द्वारा अंत तक रोके जाने के प्रयासों से बिफरे भाजपा राज्य अध्यक्ष ने सभा के दौरान कहा कि पुलिस की भूमिका राज्य में तृणमूल की दलाली करने जैसी हो गई है । पुलिस, एसपी, जिलाध्यक्ष ,थाना प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष एवं सिविक जवान को कैडर बना दिया गया है। तृणमूल की दलाली करने वाली एसपी भारती घोष भी समय के साथ खो गई, ऐसी ही स्थिति सरकार की दलाली करने वाले पुलिस अफसरों की होगी। बालू एवं लोहा चोरी का सिविक कैडरों से रुपया उगाही की जा रही है।

तृणमूल की दलाली करने वाले पुलिस अफसरों पर है कड़ी नजर

तृणमूल की दलाली करने वाली हर पुलिस अफसरों का पर भाजपा निगरानी रखे हुए हैं। सब हिसाब एक साथ सूद समेत लिया जाएगा। 3 दिनों से मैदान में सभा न करने देने को लेकर पुलिस द्वारा किया जा रहा विरोध से यह साफ जाहिर हो चुका है कि पुलिस तृणमूल के इशारे पर कठपुतली बन गई है। लोकतंत्र नाम का चीज राज्य में नहीं रह गया है। ममता बनर्जी पुलिस अफसरों के द्वारा राज्य का संचालन करवा रही है। पुलिस अफसरों को यह सोचना होगा आईपीएस अफसर एवं थानाध्यक्ष इस समाज के लोगों के सेवा एवं सुरक्षा करने के लिए बनाई गई है। लेकिन अफसर तृणमूल के नेताओं के घर के काम से लेकर संगठन का कार्य को संभाल रहे हैं। राज्य भर में अलोकतांत्रिक नीति के खिलाफ भाजपा आंदोलन में जुट चुकी है।

पश्चिम बंगाल में भाजपा को अब कोई नहीं रोक सकता

भाजपा दरवाजे पर खड़ा है अब भाजपा के इरादे को कोई नहीं रोक सकता। राज्य की जनता बदलाव के मूड में है ,राज्य की जनता जल्दी सोच ले तो बदलाव निश्चित है। तृणमूल दुर्गापुर के नगर निगम चुनाव एवं पंचायत चुनाव में धांधली कर एवं गुंडागर्दी कर यह सोच रही है कि लोकसभा भी वह जीत लेगी। 2019 में तृणमूल का सपना सपना ही रह जाएगा । सैनिक बल के मौजूदगी में निष्पक्ष चुनाव राज्य में संपन्न होगा, एवं राज्य में भाजपा को 22 से अधिक सीट मिलेगी, त्रिपूरा की चुनाव तो मात्र टेलर है पूरा फाइनल बंगाल के लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। तृणमूल गंदी राजनीति कर भाजपा के इरादों को रोकने का प्रयास कर रही है।

तृणमूल की सत्ता को भाजपा उखाड़ फेंकेगी

जो भाजपा देश के 80 प्रतिशत हिस्सों में राज कर रही है ,उस भाजपा को देश की सबसे छोटी पार्टी रोकने का प्रयास में जुटी है। जो हास्यप्रद है,  तृणमूल का शासन का अंत अब भाजपा करेगी। तृणमूल को सत्ता से कब बेदखल करना है, भाजपा ही समय तय कर देगी । माकपा के 34 वर्षों के शासन को अंत करने के लिए 2008 में राज्य की जनता ने जो आंदोलन शुरू किया था वह आंदोलन का ही नतीजा था कि 2011 में माकपा जैसी पार्टी  को सत्ता से बेदखल कर तृणमूल के हाथों जनता ने सत्ता की बागडोर सौंप दी है।

तृणमूल के शासनकाल में राज्य पर कर्ज का बोझ तीनगुणा बढ़ गया है

तृणमूल  ने 8 साल में राज्य की लूटमार का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। माकपा के शासन के अंत तक ममता बनर्जी ने राज्य का 1 लाख 96 हजार करोड़ ऋण बताया था। इन 8 वर्षों में वह ऋण बढ़ कर 3 लाख 95 हजार करोड़ हो गया है। इसका जवाब कौन देगा? केंद्रीय योजनाओं के तहत शौचालय, सड़क, जन वितरण प्रणाली को अपने नाम पर कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया जाता है। मुकुल राय ने कहा कि ममता कोई संगठन की नहीं बल्कि एक कंपनी के रूप में बदल चुकी है। झूठे मामलों में डकैती बलात्कार लूटमार हितेषी अपराधों में भाजपा समर्थकों को ऊपर केस दर्ज किया जा रहा है ।

15 नवंबर को उखड़ा में होगी विशाल जनसभा

तृणमूल के लोग आपस में मारपीट कर उसका दोष भाजपा पर मढ़ दे रहे हैं । भाजपा सब कुछ शांत भाव से देख रही है, जिस दिन भाजपा मारना शुरू कर देगी तो सबका पोस्टर ही देखने को मिलेगा। ममता बनर्जी को नावनन अब पसंद नहीं आ रहा है अब वह राईंटर्स में अपना कार्यालय शिफ्ट करना चाह रही है।ममता की स्थिति अब बुद्धदेव भट्टाचार्य जैसी हो चुकी है । भाजपा के बढ़ते जन समर्थन को अब तृणमूल रोक नहीं पाएगी। सभा का विरोध करने से ही भाजपा का आत्मविश्वास और बढ़ रहा है। 15 नवंबर को ऐसी ही सभा अंडाल के उखड़ा में सांसद बाबुल सुप्रियो की अध्यक्षता में होने वाली है । तृणमूल उखड़ा की सभा को विरोध करती है तो हम लोग भी तैयार हैं।

मौके पर भाजपा राज्य लीडर जय बनर्जी, महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्ष प्रियंका टेवरीवाल ,आसनसोल जिला के पूर्व अध्यक्ष निर्मल कर्मकार, आशा शर्मा ,जिला अध्यक्ष लक्ष्मण घुरई ,तापस नायक ,लक्ष्मण दास, संतोष गुप्ता, आलोक सिंह, चंद्रमलिका बनर्जी, रितेश मिश्रा, अरिजीत राय, अमित गोराई इत्यदि उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 1st, 2018 by Durgapur Correspondent