Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर एक नजर

दुर्गापुर सीमेंट वर्क्स की ओर से पौधारोपण की गई

दुर्गापुर -शुक्रवार की सुबह 13 नंबर वार्ड के सीमेंट कॉलोनी प्रांगण में पौधारोपण की गई. साथ ही कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई. इस मौके पर दुर्गापुर सीमेंट वर्क्स यूनिट के प्रमुख पीके पालीवाल, एचआर पी.भट्टाचार्य, तरुण चटर्जी, सिक्योरिटी इंचार्ज मनोज सिंह सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाए तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

दुर्गापुर सीमेंट वर्क्स यूनिट के प्रमुख श्री पालीवाल ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जितना अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाए काफी फायदेमंद होगी, यह देखते हुए ही विभिन्न जगहों पर सीमेंट वर्क्स की ओर से पौधारोपण की जा रही है आज भी कुछ पौधे लगाए गए आगे भी और लगाई जाएगी.

गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल का क्विज प्रतियोगिता

दुर्गापुर -दुर्गापुर के गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल द्वारा नेताजी भवन में दक्षिण बंगाल इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तीन दर्जन स्कूलों के एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। क्विज प्रतियोगिता का उद्घाटन महकमा शासक श्रीकांत पाली ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महकमा शासक श्रीकांत पाली ने कहा ऐसी प्रतयोगिता हर समय होना चाहिए। जिससे छात्रों के ज्ञान का विकास होता है। इससे छात्रों का विकास होगा एवं जीवन में आगे बढ़ सकेंगे।

मौके पर प्राचार्या सुतापा चटर्जी ने अतिथियों का स्वागत किया। जिसके बाद क्विज प्रतियोगिता शुरू हुई। अंत में छह टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता में आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान, बांकुड़ासहित दक्षिण बंगाल के सीबीएसई, बंगाल बोर्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम, दूसरा व तृतीय स्थान पाने वाले को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई लोग स्कूलों के शिक्षक भी मौजूद थे।

कारखाना प्रबंधन द्वारा लोगों के दबाव में सड़क मरम्मती कार्य शुरू

दुर्गापुर -दुर्गापुर नगरनिगम के वार्ड संख्या 29 स्थित सागरभंगा निवासियों के दबाव में आकर कारखाना प्रबंधन की ओर से सड़क मरम्मत का काम शुरू किया गया। घटना सागरभंगा के देश बंधू नगर की है. इस इलाके में दो निजी कारखाना है जिसमें रोजाना ही भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. जिसके चलते ही सड़क खराब हो जाती हैं और इलाके के छात्रों को तथा स्थानीय लोगों को दुर्घटनाओ का सामना करना पड़ता है. लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं होने के कारण काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है.

यह देखते हुए ही आज सुबह से इलाके के लोग एकत्र होकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया. जिसके चलते कारखाना को जाने व आने वाली वाहने खड़ी हो गई और लोगों की भीड़ लगने लगी. जानकारी मिलते ही कोकओवेन थाना घटनास्थल पर पहुँची और स्थानीय लोगों की बात को सुनते हुए कारखाने के अधिकारियों से बात किया. जिसके बाद स्थानीय लोगों को बुलाया गया

और दोनों की बात सुनते हुए मध्यस्ता कर काम शुरू करने के लिए कहां गया जिसके बाद काम भी शुरू हो गई इलाके के पार्षद सुनील चटर्जी ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि लोगों ने रास्ता अवरुद्ध कर दिया है और मैं वहाँ पहुँचा लोगों की बात को सुनते हुए कारखाने के अधिकारियों से बात की जहाँ कर खाने के अधिकारी भी मान गए और रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया.

निगम की ओर से ग्रीन सिटी की पहल शुरू, मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक बैठक में की थी घोषणा

दुर्गापुर -पंचायत चुनाव के पहले कांकसा के बनकाटी अंचल में प्रशासनिक बैठक के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने कई योजनाओं का उद्घाटन एवं घोषणा की थी। घोषणा के दौरान उन्होंने दुर्गापुर को ग्रीन सिटी बनाने का आदेश भी दिया था। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद दुर्गापुर नगर निगम द्वारा ग्रीन सिटी बनाने की पहल शुरू कर दी गई। शुक्रवार को शहर के 21 नंबर वार्ड अंतर्गत चौवन फुट इलाके को ग्रीन सिटी बनाने का कार्य का शुभारंभ किया गया।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्थी, नगर निगम के कमिश्नर अमिताभ दास मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने बेनाचिति संलग्न एनआईंटी मोड़ से लेकर ट्रंक रोड विपरीत गैरेज मोड़ तक 2.8 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सड़क निर्माण के साथ-साथ इलाकों को ग्रीन सिटी बनाने के लिए एक करोड़ 87 लाख रुपये खर्च होगी। दिलीप अगस्थी ने कहा कि हर क्षेत्र का विकास करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।

शहर में विभिन्न इलाकों को चिन्हित कर ग्रीन सिटी बनाए जाने का निगम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। सड़क निर्माण, चौड़ीकरण एवं सड़क के दोनों किनारों पर बागवानी, फूलो एवं आधुनिक विद्युतीकरण से सजाया जाएगा जो ग्रीन सिटी योजना के अधीन रहेगा। मौके पर बोरो चेयरमैन रामा प्रसाद हलदार, सुष्मिता भुई आदि उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 10th, 2018 by Durgapur Correspondent