Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर एक नजर

सफाई अभियान

पार्षद द्वारा सफाई अभियान 32 नंबर वार्ड में

दुर्गापुर: नगर निगम के 32 नंबर वार्ड पलासडिया में सोमवार की सुबह को पार्षद मानस राय के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया तथा इस मौके पर इलाके के तृणमूल कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग मौजूद थे पार्षद मानस राय ने कहा कि बरसात के पहले नालों को सफाई कि जा रही है, साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है. इसके अलावा इलाके में जंगल जो बड़े हो गए हैं उन सबको भी कटाई कि जा रही है तथा प्लास्टिक बंद को लेकर भी लोगों को सचेतन किया जा रहा है. और लोगों को कहा जा रहा है कि नालों में घर के कचरे को ना फेंके नगर निगम द्वारा डस्टबिन लगाई गई है उसका व्यवहार करें तभी जाकर स्वस्थ परिवेश बनाया जा सकेगा और मच्छर डेंगू आदि से बचा जा सकेगा

ईद को लेकर पुलिस प्रशासन ने पार्षदों संग बैठक की

दुर्गापुर : दुर्गापुर व इसके आसपास के अंचलों में ईद की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है| इसके मद्देनजर सोमवार को पुलिस प्रशासन की ओर से शांति बैठक का आयोजन किया गया| इस दौरान दुर्गापुर के सीआई चंद्रनाथ चक्रवर्ती, दुर्गापुर थाना प्रभारी गौतम तलुकदर, एमएमआईसी राखी तिवारी, माणि सोरेन, रमाप्रसाद हलदार, सुष्मिता भूई एवं मानस राय मौजूद थे।इस दौरान सभी मस्जिद एवं मंदिर कमेटी के प्रतिनिधियों से ईद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न बनाने हेतु आवेदन किया गया| ईद को आपस में मिल-जुलकर मनाने की अपील की जा रही है| इस बारे में सीआई चंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी ईद को लेकर शांति बैठक का आयोजन किया गया|बैठक में आसपास के विभिन्न मस्जिद एवं मंदिर कमेटी के प्रतिनिधियों समेत स्थानीय पार्षदों ने हिस्सा लिया| इस दौरान सभी ने अपनी-अपनी बातें रखी जिस पर विचार विमर्श किया गया| उन्होंने कहा कि किसी भी त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है| ईद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं| ईद को लेकर स्थानीय सभी फाड़ी में बैठक की जा रही है| बता दें कि शहर के विभिन्न मस्जिदों में ईद का नमाज अता करने के लिए नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ती है|

तरुण संघ ने जीता शॉर्ट क्रिकेट टूर्नामेंट

दुर्गापुर : दुर्गापुर के बेनचिति स्थित महिष्कापुर स्कूल मैदान में रविवार देर संध्या अग्रणी सांस्कृतिक परिषद की ओर से रात में शॉट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न ईलाको के 16 टीमो ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला प्रभात संघ महिष्कापुर एवं तरुण संघ झंडाबाद के बीच खेला गया । निर्धारित समय में तरुण संघ ने प्रभात संघ को हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य तौर से आसनसोल कि मेयर जितेंदर तिवारी, दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ति ,पार्षद सुशील चटर्जी आदि उपस्थित थे। विजेता टीम को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। मेयर दिलीप अगस्ति ने कहा कि खेल-कूद के जरिए समाज के लोगों को एकजुट करने का प्रयास सराहनीय है। खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से निरंतर प्रयास जारी है। मौके पर कमेंटी के देवव्रत साई, राजा इत्यदि मौजूद थे।

Last updated: जून 11th, 2018 by Durgapur Correspondent