Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर चंडीदास में दुकान तोड़ने पर हुआ हंगामा

मलबे से सामान निकालते दुकानदार

मलबे से सामान निकालते दुकानदार

कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर बाजार समिति ने तोड़ी दुकानें

दुर्गापुर: दुर्गापुर के इस्पातनगर स्थित चंडी दास बाजार समिति पर हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर बाजार के दुकानों को तोड़ने का आरोप लगा है ।शुक्रवार बाजार के व्यवसायियों ने समिति द्वारा किए गए हरकत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तोड़े गए दुकान को पुनर्निर्माण करने की मांग की । सूचना पाकर ‘बी’ जोंन फांड़ी की पुलिस घटना स्थल पर पहुँची एवं दोनों पक्षों के बीच बढ़ रहे तनाव को सुलझाने का प्रयास किया।

हाई कोर्ट में चल रहा है मुकदमा

बताया जाता है कि डीएसपी जमीन पर बसे चंडीदास बाजार में करीब 817 दुकानें है। बाजार समिति द्वारा पुराने दुकानों को तोड़कर नये स्टॉल बनाने का कार्य शुरू किया गया है । इस दौरान समिति सचिव तपन पाल के साथ बाजार के कुछ व्यवसायियों के बीच स्टाल आवंटन प्रक्रिया सही तरीके से नहीं किये जाने के कारण विवाद चल रहा है। विवाद को लेकर कई बार दुर्गापुर थाना प्रभारी ,पार्षद अमिताभ बनर्जी द्वारा मामले का समाधान करने का प्रयास किया गया था। समिति के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक व्यवसायियों ने हाई कोर्ट में मामला दर्ज कराया था । हाई कोर्ट ने कार्य स्थगित करने का निर्देश जारी किया है। अंतिम तिथि 8 मई है।

पुलिस ने पहुँचकर स्थिति को संभाला

आज बाजार समिति ने हाई कोर्ट के आदेश का उलंघन करते हुए गुरुवार को कालिदास दलाल की चाय दुकान बुल डोजर लगाकर तोड़ दिया। जिससे व्यवसायी आक्रोशित हो गए। इसकी सूचना दुर्गापुर थाना को दी गई। समिति द्वारा किए गए गुंडागर्दी पर आपत्ति जताते हुए शुक्रवार तोड़े गए दुकान को बाजार के लोगों ने फिर से दुकान बनाने का मांग करने लगे जिससे बाजार समिति के साथ व्यवसायियों का तनाव बढ़ गया। गणेश प्रसाद ,शांति हलदार ने कहा कि समिति सचिव हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे है। कोर्ट के आदेश 8 मई तक निर्धारित की गई है।

Last updated: मार्च 10th, 2018 by Durgapur Correspondent