Site icon Monday Morning News Network

शॉपिंग मॉल को बम से उड़ाने का मैसेज भेजने वाले का पहचान उजागर करने से इनकार

खोजी कुत्ते एवं मेटल डिटेक्टर की मदद से तलाशी लेते बम निरोधी दस्ते

खोजी कुत्ते एवं मेटल डिटेक्टर की मदद से तलाशी लेते बम निरोधी दस्ते

शुक्रवार को दुर्गापुर के दो बड़े शॉपिंग मॉल “बिग बाजार” और “जंक्शन मॉल” उड़ाने का मैसेज आखिर एक भद्दा मज़ाक ही साबित हुआ । कम से कम पुलिस के बयान से तो यही साबित हो रहा है।  अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट रूप से पूरे मामले पर कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है परंतु आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिशनरेट के एसीपी (पूर्व) उमेश गणपत खंडवाल  के बयानों से तो यही लगता है कि पूरा मामला एक मज़ाक था।  हमारे संवाददाता से फोन पर हुयी बातचीत पर उन्होने कहा कि इस मामले में अब आगे कोई जांच नहीं होगी। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि यह कोई संवेदनशील मामला नहीं निकला।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान का खुलासा करने से किया इंकार

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिशनरेट के एसीपी (पूर्व) उमेश गणपत खंडवाल ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उजागर करने से साफ इनकार कर दिया।  पुलिस के बयान के बाद पूरे मामले पर रहस्य और भी गहरा हो गया है। आखिर एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई लेकिन उसका पहचान उजागर करने से पुलिस इंकार क्यों कर रही है। संभव है कि मामला मज़ाक का ही हो लेकिन यदि यह मज़ाक है तब भी तो आरोपी पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए । नहीं तो कोई दूसरा भी इस तरह का मज़ाक करेगा और फिर तीसरा और पूरा पुलिस विभाग यूं ही परेशान रहेगा और फिर हो सकता है कि किसी दिन वास्तविक कोई मैसेज आए और पुलिस उसे मजाक समझ कर छोड़ दे । यह तो कानून व्यवस्था के लिए एक गंभीर मामला बन जाएगा और यह मामला केवल दुर्गापुर का नहीं नहीं है इसे राष्ट्रीय परिदृश्य से  जोड़कर देखा जाना चाहिए ।

हाल में हुयी है संदेहजनक घटनाएँ

दुर्गापुर क्षेत्र में हाल के दिनों में जिस तरह की घटनाएँ हुयी है उसे देखते हुये इस डर को खारिज नहीं किया जा सकता है। कुछ दिन पूर्व ही पानागढ़ सैनिक छावनी की तस्वीरें लेते हुये मुर्शिदाबाद के एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में भी पुलिस द्वारा कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया।

इससे पहले पानागढ़ के एक होटल से नशे का कारोबार करते हुये महिला सहित पंजाब के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। याद रहे कि पठानकोट एयरबेस पर हमला भी नशे के कारोबार के आड़ में ही किया गया था।

लोगों में है डर और असमंजस का माहौल

हो सकता है कि पुलिस मामले की गहन जांच में लगी हो और जांच को प्रभावित होने के डर  से आरोपी का खुलासा नहीं कर रही है । बहरहाल कारण जो भी हो लेकिन पूरे मामले में प्रशासन की खामोशी कई सवाल खड़े करती है जिसका सटीक जवाब प्रशासन  को तुरंत देना चाहिए अन्यथा लोगों में भय एवं असमंजस का माहौल बना ही रहेगा ।

यह भी पढ़ें

दुर्गापुर में शॉपिंग मॉल उड़ाने की धमकी , पूरे शहर में हलचल मच गई

पानगढ़ वायुसेना छावनी से पकड़ा गया सदिग्ध युवक, रेकी की आशंका

पानागढ़ के होटल से हथियार के साथ गिरफ्तार हुयी युवती

Last updated: फ़रवरी 16th, 2018 by News Desk Monday Morning