Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर : अवैध तालाब भराई का निरीक्षण करने आए भू अधिकारी, तालाब भरना गैरकानूनी

दुर्गापुर: नगर निगम के 14 नंबर वार्ड के नातुन पल्ली में तालाब भराई को लेकर इलाके के रहने वाले तृणमूल के वार्ड अध्यक्ष रामकृष्ण राय व स्थानीय एकत्रित क्लब के अध्यक्ष गोपाल दास द्वारा कब्जा करने को लेकर दुर्गापुर के महकमा शासक डॉक्टर श्रीकांत पल्ली दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती के पास शिकायत दर्ज करवाई थी ।

गुरुवार को दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के बीएलआरओ विपद तरणी राय ने इलाके का दौरा कर विषय के बारे में लोगों से जानकारी ली । श्री राय ने बताया कि जमीन के नक्शे जो बता रही है वह तालाब है । तालाब को किसी भी तरह से भरपाई नहीं कि जा सकती यह नियम के विरुद्ध में है । कोई भी इस पर अपना कब्ज़ा कैसे कर सकते हैं । पूरे विषय की जानकारी महकमा शासक को दिया जाएगा ।

तृणमूल कॉंग्रेस नेता राजू सिंह ने कहा कि इलाके की तालाब की सफाई कर संस्कार का काम को पूरा किया जाएगा । इसके लिए नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती समक्ष योजना रखा जाएगा ।

Last updated: जनवरी 17th, 2019 by Durgapur Correspondent