Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर थाना और प्रांतिका फाड़ी ने संयुक्त रूप से से चलाया पौधरोपण कार्यक्रम

पौधारोपण करते पुलिस अधिकारी व अन्य

दुर्गापुर -सोमवार की सुबह बेनाचिती के 15 नंबर वार्ड स्थित मोहिसकापुर के बेनाचिती हाई स्कूल में दुर्गापुर थाना तथा प्रांतिका फांड़ी ने संयुक्तरूप से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया. मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट डीसी अभिषेक मोदी, एसीपी विमल कुमार मंडल, सिआई चंद्रनाथ चक्रवर्ती, दुर्गापुर थाना प्रभारी गौतम तालुकदार, प्रांतिका फांड़ी प्रभारी सिद्धनाथ अधिकारी, दो नंबर बोरो चेयरमैन रमा प्रसाद हलदार, दुर्गापुर नगर निगम के चेयरमैन मृगेन्द्र नाथ पाल, बेनाचिती हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रथिनद्र नाथ गोस्वामी, स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

इस दौरान स्कूल के मैदान में 100 पेड़ लगाए गए.अभिषेक मोदी ने बताया कि वन उत्सव के दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पौधारोपण की जा रही है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आज प्रथम दिन दुर्गापुर के बेनाचिती हाई स्कूल में दुर्गापुर थाना और प्रांतिका फांड़ी के सहयोग से पौधारोपण का कार्य किया गया. आज 100 पेड़ लगाए गए हैं.सभी थानों में पेड़ लगाने का काम किया जाएगा. सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत 2000 पेड़ लगाए जाएँगे. आने वाले दिनों में और भी पेड़ लगाए जाएँगे, तभी जाकर दुर्गापुर को प्रदूषण से मुक्त किया जा सकेगा. सभी को एक साथ मिलकर इस कार्य में हाथ बढ़ाना चाहिए. खासकर स्कूल के बच्चों को भी इस में भागीदारी लेनी चाहिए और अपने घर में जाकर पेड़ लगाएं और अपने बगल के लोगों को भी पेड़ लगाने का आह्वान करें.

Last updated: जुलाई 23rd, 2018 by Durgapur Correspondent