Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर : ज्ञापन देकर लौट रहे माकपा विधायक एवं समर्थकों पर हमला

शनिवार की सुबह को दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड डीपीएल के प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रबंधन द्वारा उपभोक्ताओं के बेतहाशा बिजली बिल बढ़ोत्तरी के खिलाफ माकपा समर्थित 13 संगठनों द्वारा ज्ञापन पत्र सौंप कर वापस लौटने के समय अराजकता तत्वों ने हमला कर दिया । लाठी राॅड से हमला किए जाने से दुर्गापुर पूर्व माकपा विधायक संतोष देवराय समेत करीब एक दर्जन माकपा समर्थक जख्मी हो गए। सूचना पाकर कोकोवेन थाना समय एसिपी उमेश गणपत खंडेलवाल, सीआई चन्द्र नाथ चक्रवर्ती घटनास्थल पर पहुँचे एवं मामले की जाँच शुरू की । घायलों को इलाज के लिए विधान नगर महकमा अस्पताल भेजा गया . घायलों में विधायक संतोष देवराय, स्वपन चटर्जी जय सिंह ,विक्रम बनर्जी , संजीव दे,शिव शंकर माईती, मानिक पासवान आदि शामिल है। संतोष देवराय के सर पर चोट लग जाने से उन्हें आईसीयू में रेफर किया गया। हमले की सूचना पाकर पांडेश्वर के पूर्व विधायक गौरांग चटर्जी समेत जाने-माने नेता अस्पताल पहुँचे । माकपा ने तृणमूल पर हमले का आरोप लगाया है।

 

पूर्व नियोजित था माकपा का विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम

 

बताया जाता है कि दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड की ओर से पिछले दिनों उपभोक्ताओं के बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि की गई है ।प्रबंधन द्वारा बिजली बिल बढ़ोत्तरी के खिलाफ माकपा एवं सहयोगी संगठनों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है । जनवरी महीने में बिल के खिलाफ महकमा शासक, जिला शासक को ज्ञापन सौंपा गया था। दुर्गापुर के जनता से बिल के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया था। शनिवार माकपा समर्थित तेरह संगठन द्वारा डीपीएल प्रशासनिक भवन के समझ विरोध प्रदर्शन एवं अधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपना पहले से तय थी। माकपा की ओर से इसकी सूचना पहले ही डीपीएल अधिकारियों को दी गई थी।

 

लौट रहे माकपा कर्मियों पर हमला, तृणमूल पर आरोप

 

शनिवार सुबह सैकड़ों की संख्या में माकपा समर्थक प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन करने लगे । प्रदर्शन के बाद अधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। ज्ञापन पत्र सौंप कर वापस लौट रहे माकपा समर्थकों पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हमले के बाद माकपा समर्थकों ने भी पलटवार किया। दोनों गुटों में मारपीट होता देख पुलिस घटना स्थल पर पहुँची एवं बीच बचाव करने के दौरान एक सिविक पुलिस जख्मी हो गया । माकपा जोनल सचिव पंकज राय सरकार ने कहा कि हमला करने वाले सभी तृणमूल के समर्थक थे। सुनियोजित तरीके से उन लोगों ने हमला किया है। लाठी राॅड से हमले में विधायक संतोष देवराय समेत 12 समर्थक जख्मी हुए है। घटने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है ।

 

तृणमूल ने झाड़ा पल्ला

 

डीपीएल तृणमूल कांग्रेस नेता नयन मालाकार ने कहा कि हमले के साथ तृणमूल का लेना-देना नहीं है । माकपा की आपसी गुट बाजी के कारण मारपीट हुई होगी। जिलाध्यक्ष वी शिवदासन दासु ने कहा कि मारपीट की सूचना मिली है। मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है, विधायक पर हमले की जाने की जाँच होगी, तृणमूल का कोई भी इस घटने में शामिल होने की प्रमाण मिलने पर कार्यवाही की जाएगी और कहा कि आलायस स्टील प्लांट में धरना प्रदर्शन चल रहा है हमारे सभी नेता व कर्मी धरना मंच पर ही है। पुलिस को कहा गया है इस घटना की जाँच कर दोषियों को सजा दे।

Last updated: फ़रवरी 24th, 2018 by Durgapur Correspondent