Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल वार्ड पार्षद के घर बम होने के आरोप में लोगों ने किया थाना घेराओ

सभा करते हुये विश्वनाथ पड़ियाल

शशांक शेखर मंडल के घर में बम होने का आरोप

दुर्गापुर नगर निगम के उनचालीस नंबर वार्ड के आशीष नगर में वोट समाप्त के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोष खत्म नहीं हो रहा है । पार्षद शशांक शेखर मंडल सहित उनके सहयोगियों पर कल शाम को भी इलाके के लोगों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना घेराव घेराव किया था। शुक्रवार की शाम को पुलिस के आश्वासन के बाद घेराओ समाप्त कर दिया था। लोगों ने आरोप लगाया कि शशांक शेखर मंडल जो नया घर बना रहे हैं उस घर में शराब की बोतल सहित बम सहित अस्त्र मौजूद है उसे लोगों के समक्ष खोलना होगा ।

घर सील करने के लिए गई पुलिस की गाड़ी में तोड़-फोड़ किया

पुलिस कल रात को गई थी उस घर को सील करने के लिए , मगर लोगों ने पुलिस की गाड़ी को देख समझा कि पुलिस घर के सामान को निकालने आई है और लोगों ने एकत्र होकर पुलिस की गाड़ी में तोड़-फोड़ कर दी।

इस घटना के बाद इलाके के विधायक विश्वनाथ प्रयास से इस संबंध में पूछा गया तो बताया कि लोगों का कानून अपने हाथ में लेना ठीक नहीं है , अगर पार्षद ने कुछ किया है तो उसकी शिकायत प्रशासन के पास करें, इसके साथ दल को भी , मगर इलाके के लोगों ने ऐसा कुछ नहीं किया।इस घटना में सीपीएम और भाजपा , लोगों को पार्षद के विरुद्ध में उकसा रही है, जिसके कारण स्थानीय लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं जो सही नहीं है। प्रशासन की गाड़ी तोड़ना ठीक नहीं है । पुलिस को यह जाँच करना चाहिए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ।

इलाके के चार नंबर बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी ने कहा कि पार्षद को लेकर इलाके के लोगों ने कहा था कि सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से घर बना रहे हैं और उनके सहयोगी अवैध जमीन मोटी रकम में बेच रहे हैं। इलाके के लोग सीपीएम और भाजपा के बहकावे में आकर पुलिस की गाड़ी को तोड़-फोड़ कर रहे हैं

विधायक विश्वनाथ पड़ियाल ने लोगों को समझने के लिए सभा की

शनिवार की शाम को इलाके के विधायक विश्वनाथ पड़ियाल आशीष नगर में पहुँचे और वहाँ एक स्कूल के मैदान में एक सभा भी किया । इस सभा में आशीष नगर के महिला और पुरुष उपस्थित थे।

विश्वनाथ पड़ियाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में आकर आप लोग ऐसा कुछ काम नहीं करें ताकि बाद में चलकर असुविधा हो और कहा कि कानुनअपने हाथ में मत लीजिए आप लोगों का जो मांग है, हम अपने उच्च नेतृत्व को जानकारी देंगे । पार्षद ने जो भी किया है वह जानकारी ऊपर पहुँचाएंगे और कहा कि-इलाके को शांत बनाए रखें । भाजपा और सीपीएम इलाके को अशांति बनाना चाहती है और इसमें राजनीतिक का फायदा उठाना चाहती है। आप लोगों की समस्या को हम देख रहे हैं जो भी करना होगा करेंगे , मगर पुलिस को अपना काम करने दीजिए ।

महिलाओं ने कहा कि अवैध तरीके से जो पार्षद ने घर बनाई है सरकारी जमीन पर उसी में एक घर है जिसमें शराब की बोतलें बम अस्त्र आदि रखे हुए हैं उसे खोलना होगा और उसे तोड़ देना होगा । विधायक ने कहा कि यह प्रशासन का काम है। प्रशासन को हम कहेंगे कि-आप लोगों के सामने इसे खोल कर देखें और कुछ अवैध सामान मिलता है तो कानूनी कार्यवाही हो।

महिलाओं ने कहा कि पार्षद को यहाँ घुसने नहीं दिया जाएगा। इस पर विश्वनाथ पड़ियाल ने कहा कि ठीक है पार्षद अभी नहीं घुसेगा मगर इलाके को शांत बनाए रखें । विधायक ने जो तृणमूल पार्टी ऑफिस में ताला मार दिया था उसे ताला खुलवा कर और वहाँ कुछ देर बैठे और उसके बाद वहाँ से चले गए

Last updated: मई 4th, 2019 by Durgapur Correspondent